मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने सरकार से उनके इस्तीफे की मांग की है. इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय शाह की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने लिखा, "ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का बीजेपी मंत्री विजय शाह है, भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहा है. 2 शब्द इस नीचता के लिए?"
मंत्री शाह के बंगले की सुरक्षा बढ़ी
इससे पहले मंगलवार रात को भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी। भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में शाह के खिलाफ एफआईआर कराने श्यामला हिल्स थाने पहुंचे हैं।
सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री के विवादित बयान से आक्रोशित कांग्रेसी एकजुट होकर मंत्री विजय शाह के बंगले के बाहर पहुंचे, जहां कुछ देर तक कांग्रेसी भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. इसके बाद मंत्री विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने मंत्री शाह की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. इसके साथ हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री से इस्तीफे की मांग की.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मंत्री शाह के बयान को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा, "इससे प्रतीत होता है कि भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है." इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीते पटवारी ने मंत्री शाह के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
मंत्री विजय शाह ने कहा, "जिस तरीके से सोशल मीडिया पर हमारे बयान को पेश किया गया वो बताना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "जिस तरह से मिलिट्री के भेष में आकर हमारे भाई बहनों को उनके पिता के सामने, मां के सामने और वृद्धों के सामने कपड़े उतार कर और धर्म पूछ कर गोली मारी. उस दिन से मन विचलित है, दुखी है. मेरे परिवार के कई लोग मिलिट्री में हैं. कई लोग कारगिल के समय शहीद हुए हैं. ऐसे में यदि भाषण देते हुए कोई बात मेरे मुंह से निकल गई तो मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं. सोफिया बहन जिसने जाति धर्म से ऊपर उठकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. वह हमारे लिए हमारी सगी बहन से अधिक सम्मानित है. मैं उनको सेल्यूट करता हूं. हम सपने में भी नहीं सोच सकते कि उनके मन में जरा सी भी ऐसी बात आए."