खरगे ने किया ज्योतिर्लिंग का जिक्र तो नाराज हुई BJP, मल्लिकार्जुन पर किया सियासी हमला  ज्योतिर्लिंग पर क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खरगे, भाजपा ने लगाया हिंदू समाज के अपमान का आरोप 
Monday, 28 Apr 2025 13:30 pm

Golden Hind News

संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान से सियासी पारा हाई हो गया है। खरगे के इस बयान के बाद भाजपा हमलावर हो रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खरगे पर हमला बोला है। राठौड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे के ज्योतिर्लिंग को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है। राठौड़ ने खरगे पर हिंदू समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। दरअसल भाषण के दौरान खरगे ने कहा कि हिंदुओं का हमदर्द होने की बात कहने वाली बीजेपी को शायद यह नहीं पता है कि मैं भी हिंदू हूं और मेरा नाम ज्योतिर्लिंग पर है। हालांकि खुद को हिंदू बताकर एक ज्योतिर्लिंग पर आधारित होने की बात बताते वक्त वह ज्योतिर्लिंगों की गलत संख्या बोल गए। उन्होंने पहले कहा कि उनका नाम अष्ट यानी आठ ज्योतिर्लिंगों में एक है। हालांकि मंच पर बैठे किसी शख्स ने पीछे से टोका तब उन्होंने ज्योतिर्लिंगों की सही संख्या यानी बारह बताई। खरगे के इस बयान के बाद बीजेपी उन पर सियासी हमले कर रही है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग की बताई गलत संख्या तो नाराज हुई भाजपा 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग पर बयान दिया था। इस पर बरसते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खरगे को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की खरगे ने खुद को ज्योतिर्लिंग साबित करने की कोशिश कर हिंदू समाज का अपमान किया है। राठौड़ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने हद कर दी, कोई व्यक्ति कैसे कह सकता है कि मैं ज्योतिर्लिंग हूं? यह बयान हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। राठौड़ ने कहा की मल्लिकार्जुन खरगे को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। राठौड़ ने कहा की उनके इस ज्ञान से पता चलता है कि कांग्रेस के लोग कितने बड़े हिंदू हैं। मदन राठौड़ ने कहा कि इस तरह के बयान से समाज में नफरत और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की जा रही है। मदन राठौड़ ने हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की साथ ही कहा कि नेताओं का अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। खासकर के तब जब वह धार्मिक संवेदनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने लगाया खरगे पर हिंदू समाज के अपमान का आरोप 
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा अपने नाम की तुलना ज्योतिर्लिंग से करते हुए खुद को हिंदू बताए जाने और ज्योतिर्लिंगों की गलत संख्या बताए जाने पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है, यह ज्योतिर्लिंग और हिंदू धर्म का अपमान है। खरगे को ज्योतिर्लिंगों की सही संख्या भी नहीं पता है। उन्होंने 12 के बजाय पहले 8 ज्योतिर्लिंग बताए। मंत्री जोगाराम पटेल ने खरगे पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पता नहीं उन्होंने किसी ज्योतिर्लिंग में दर्शन किए भी है या फिर नहीं। उनकी इस तरह की बयान बाजी से तो लगता है कि उनकी हिंदू धर्म में कोई आस्था नहीं है। उनकी तो आसपास सिर्फ गांधी परिवार में ही है और वह गांधी परिवार को खुश करने में लगे रहते हैं। ऐसे लोग खुद को हिंदू बताते हैं जिन्हें ज्योतिर्लिंग की सही संख्या तक पता नहीं है। आपको बता दें की खरगे के इस बयान के बाद भाजपा लगतार हमलावर हो रही है। भाजपा नेता कांग्रेस पर सियासी हमला बोल रहे हैं। साथ ही हिंदू समाज का अपमान बताते हुए माफी मांगने की बात कह रहे हैं।