देशभर के कई राज्यों में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद मौसम अचानक बदल गया दिल्ली-हरियाणा समेत 22 राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट
Friday, 11 Apr 2025 13:30 pm

Golden Hind News

देश के उत्तरी राज्यों में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत देश के 22 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट है। राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी। इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक रहेगा। जयपुर में बिजली,बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट है।

दिल्ली में तूफान से 15 उड़ानें डायवर्ट

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण शुक्रवार को 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आज बारिश हो सकती है। कुल्लू जिले और शिमला के रामपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-305 पूरी तरह बंद हो गया है। इस हाईवे पर मंगलौर में बना पुल बीती रात तीन बजे टूट गया।

हरियाणा में ऑरेंज-येलो अलर्ट

हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज प्रदेश के 18 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी 9 जिलों में येलो अलर्ट है। तेज आंधी के कारण गुरुग्राम में साइन बोर्ड गिर गया। इसके नीचे दबने से 2 लोग घायल हुए वहीं कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।