हनुमान बेनीवाल ने किया दिव्या मदेरणा पर अटैक, बोले- फोटो खिंचवाने से नहीं होती शादी  हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा पर बोला हमला, ठुमके लगाने को लेकर दिया बड़ा बयान 
Friday, 11 Apr 2025 00:00 am

Golden Hind News

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के बीच की तकरार किसी से छुपी नहीं है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों ही नेता अक्सर एक दूसरे पर बयान बाजी करते हुए नजर आते हैं। चुनावों के दौरान भी मदेरणा परिवार और अपनी पार्टी के लिए जमीन तलाशते हनुमान बेनीवाल के बीच इशारों-इशारों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला देखने को मिलता है। दिव्या मारवाड़ के दिग्गज जाट राजनैतिक परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में राजनीति के मैदान में हैं।  हनुमान बेनीवाल और दिया मदेरणा अक्सर एक दूसरे को चुनौती देते रहते हैं। और अब एक बार फिर हनुमान बेनीवाल ने लंबे समय बाद बिना नाम लिए दिव्या मदेरणा पर तंज कसा है। हनुमान बेनीवाल ने दिव्या को घेरने का प्रयास किया।

हनुमान बेनीवाल ने कसा दिव्या मदेरणा पर तंज

 
हनुमान बेनीवाल वीर तेजाजी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर के संगरिया गए थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि मैंने अपनी पूरी जवानी कौम के नाम पर बर्बाद कर दी है। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे नेता भी है जो रील में चलते हैं रियल में बिल्कुल नहीं। हनुमान बेनीवाल ने बिना दिव्या मदेरणा का नाम लिए कहा मुझे अचंभा होता है कि वह कहते हैं कि मेरे पिताजी को अशोक गहलोत ने जेल में डाल दिया था। वहीं दूसरी और अशोक गहलोत के बेटे के सामने ठुमके जरूर लगते हैं। ऐसा क्यों कर रहे हैं। तो कहा जाता है कांग्रेस पार्टी का धर्म है। हनुमान बेनीवाल के इस बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। आपको बता दें कि अशोक गहलोत के कार्यकाल के दौरान भंवरी देवी हत्याकांड मामले में महिपाल मदेरणा के सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

हनुमान बेनीवाल ने कहा फोटो खिंचवाने से नहीं होती शादी 


हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमारे नेता ऐसे हैं जो रील बनाते हैं और बयानबाजी करते हैं। अगर वाकई नेता है तो आओ ओसियां में धरना दो, समाज पुकार रहा है। किसान परेशान है, किसानों के ट्रांसफार्मर उतार रहे हैं। बैंक वाले कुर्की कर रहे हैं। किसान की पुकार सुनकर सड़कों पर उतरना चाहिए। हनुमान बेनीवाल ने कहा की रील मत बनाओ काम करो। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ओसियां क्षेत्र में बिजली का बिल बकाया होने पर ट्रांसफार्मर उतारा गया था। इसको लेकर नेताओं ने सिर्फ बयान दिए थे। हनुमान बेनीवाल ने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने से कुछ नहीं होता है। फोटो खिंचवाने से कोई शादी नहीं करता है। फिर बार-बार फोटो खिंचवाने से शादी नहीं होती है। हनुमान बेनीवाल ने कहा शादी का एक सिस्टम होता है। परिवार होता है। हनुमान बेनीवाल ने कहा रील बनाने वालों को कोन जानता है। देश बहुत बड़ा है। इसलिए जनता के बीच जाके उनकी आवाज बनो।