एक ​क​लयुगी बेटे ने कैंची से वार कर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने
Tuesday, 08 Apr 2025 13:30 pm

Golden Hind News

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने एक ​क​लयुगी बेटे ने कैंची से वार कर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना जयपुर में मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मुरलीपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बेटे का किसी बता को लेकर अपने पिता से झगड़ा हो गया था। गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए 

शराब के नशे में पिता करता था मारपीट

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता शराब के नशे में बेटे से मारपीट करता था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। जिससे प्रताड़ित होकर बेटे ने पिता की हत्या कर डाली। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।