हाईकोर्ट ने जेडीए को मास्टर प्लान का पालन करने के लिए कहा था जिसके बाद कार्रवाई की जा रही जयपुर में चला JDA का बुलडोजर, हंगामे के बीच 274 दुकानों-मकानों पर एक्शन
Tuesday, 08 Apr 2025 13:30 pm

Golden Hind News

राजस्थान की राजधानी जयपुर में JDA ने अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की. इसके तहत जयपुर के झारखंड महादेव मोड़ से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसका मकसद इस इलाके की मुख्य सड़क को 160 फीट चौड़ा करना है. जेडीए ने ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की है. जेडीए ने इलाके के दुकान और मकान मालिकों को छह महीने पहले नोटिस भेजा था. लोगों से अपील की गई थी कि वो अतिक्रमण को खुद से हटा लें. लेकिन, स्थानीय लोग इसके लिए तैयार नजर नहीं आए और वो इस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं. वहां के स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा ने भी मोर्चा खोल रखा है

 जेडीए की तरफ से अतिक्रमणकारियों को दिया गया था नोटिस

 जेडीए की तरफ से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था और 9 अप्रैल अंतिम तारीख दी गई थी कि एक्शन से पहले जगल खाली कर दिया जाए. अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया है. जेडीए की कार्रवाई का डॉ. परम नवदीप सिंह विरोध जता रही थीं. वहीं पूर्व डीजी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

200 फीट बाइपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाना है

 करीब 274 निर्माण हटाते हुए 200 फीट बाइपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाना है. इस कार्रवाई में कांग्रेस के पूर्व विधायक परम नवदीप सिंह का अस्पताल और पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह के घर पर जेडीए का पीला पंजा चलेगा. झारखंड मोड से खातीपुरा तिराहे तक सड़क को जेडीए बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराएगा. कोर्ट के निर्देशानुसार सभी पर एक समान कार्रवाई करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है.