राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया पूर्व CM और वर्तमान CM के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, सीएम भजनलाल बोले- ट्विटर से काम नहीं चलता
Wednesday, 26 Mar 2025 00:00 am

Golden Hind News

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम संबोधित करते हुए अशोक गहलोत पर विधानसभा नहीं आकर ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया। जिसका पलटवार करते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘आज मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की।’  

अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा के ढाई साल पुराने ट्वीट को रिपोस्ट कर लिखा

अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा के ढाई साल पुराने ट्वीट को रिपोस्ट कर लिखा कि ‘आज मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की। मुख्यमंत्री, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की MSP पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।’

प्रदेश की जनता के लिए क्या किया- CM भजनलाल

बीकानेर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक भी दिन विधानसभा नहीं आए, ट्विटर के माध्यम से सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। आप ट्वीट करते रहते हैं, कभी अपने ट्वीट तो देख लीजिए। पांच साल आप सरकार में रहे, अपने कामों को देखिए।’