संघ के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधान सभा की कार्यवाही को देखा अजमेर शहर के व्यापार महासंघ के सदस्‍यों ने राजस्थान विधानसभा देवनानी का किया स्‍वागत सम्‍मान
Thursday, 20 Mar 2025 00:00 am

Golden Hind News

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बुधवार को विधान सभा में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी सदस्यों ने साफा व शॉल ओढाकर सम्‍मान पत्र भेंट कर स्‍वागत किया। संघ के सदस्‍यों ने राजस्‍थान विधान सभा की कार्यवाही को देखा। इस मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष  किशन गुप्ता,  प्रवीण जैन, सुरेश चारभुजा भगवान चांदीराम, कमल गंगवाल, गिरीश लालवानी, राकेश डीडवानिया, एडवोकेट ईशान मिश्रा, जरनैल सिंह जी, CA  यश डाणी, विवेक जैन,  विजय जैन पांड्या,  संजय कुमार जैन, अमित डाणी, सर्वजीत छाबड़ा और  मुकेश डिडवानिया मौजूद थे।