मदन राठौड़ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, संगठन में बदलाव की चर्चाओं ने पकड़ा जोर  पीएम मोदी से मदन राठौड़ की मुलाकात के बाद संगठन में बदलाव की चर्चा तेज, नए को मिलेगा मौका या पुराने पर होगा दांव...
Wednesday, 19 Mar 2025 00:00 am

Golden Hind News

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद में भाजपा सरकार और संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दोनों के उसे मुलाकात को राजनीतिक और संगठात्मक भविष्य के लिहाज बेहद माना जा रहा है। इस दौरान मदन राठौड़ ने पीएम मोदी से आगामी रणनीति और राजस्थान के विकास से जुड़े अहम विषयों पर भी चर्चा की‌। दरअसल बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो चुका है और अब नई टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। मदन राठौड़ की इस नई टीम में कई दिग्गज नेताओं की विदाई भी हो सकती है। साथ ही कई नए चेहरे को भी जगह मिल सकती है। नए बदलाव के तहत कई वरिष्ठ नेताओं को बोर्ड और आयोग के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियां सौंप जा सकती है। पार्टी संविधान के अनुसार प्रदेश कार्यकारिणी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा जरूरी है‌ हालांकि यह जरूरी नहीं की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश संगठन की ओर से दी गई सूची में कोई बदलाव करें लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति जरूरी है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद ही प्रदेश संगठन की टीम की घोषणा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। नई टीम में 50 30 से ज्यादा पुराने नेता बाहर होंगे वहीं अधिकतर नए शहरों को मौका मिलने की संभावना है।

राजस्थान संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाओं ने पकड़ा जोर

मदन राठौड़ कोशिश करेंगे कि उनकी नई टीम में किसी तरह की कोई गुट बाजी नजर नहीं आए। नई टीम में कई मौजूद नेताओं को जगह मिलने की संभावना भी कम जताई जा रही है। जिसमें चुन्नीलाल गरासिया, सीआर चौधरी और ओमप्रकाश भडाणा जैसे नाम शामिल है। वहीं श्रवण सिंह बगड़ी और संतोष अहलावत को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा नारायण पंचारिया को भी नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। मदन राठौड़ ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि कुछ अनुभवी नेताओं को भी टीम में बनाए रखा जाएगा। इन नेताओं की परफॉर्मेंस और समीकरण को देखते हुए उन्हें नई कार्यकारिणी में बरकरार रखा जा सकता है। इसमें सरदार अजय पाल सिंह, बाबा बालक नाथ और ज्योति मिर्धा का नाम शामिल है। वर्तमान में कुछ मौजूद नेताओं को संगठन में उच्च पद भी मिल सकता है। प्रमुख नाम मोतीलाल मीणा का है। आपको बता दें कि मोतीलाल मीणा पहले भी प्रदेश महामंत्री पद पर रह चुके हैं और संगठन में सक्रिय भूमिका वर्तमान में निभा रहे हैं। 

मदन राठौड़ की नई टीम में कई नए चाहरों को मिल सकती है जगह 

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कह चुके हैं कि हमारा संगठन एक व्यवस्था से चलता है। हम सामूहिक निर्णय लेकर कार्यकारिणी का गठन करेंगे। कुछ पुराने चेहरों को उपयोग में लेंगे, तो कुछ नए लोगों को भी मौका देंगे। जो मौजूदा कार्यकारिणी से बाहर होंगे, उनका भी किसी अन्य स्थान पर उपयोग किया जाएगा। पार्टी हर कार्यकर्ता और नेता का उपयोग करना चाहेगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पार्टी में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश में हैं, ऐसे में इस टीम में उन नेताओं को शामिल किया जा सकता है, जिन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे का माना जाता हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और सीपी जोशी की टीम में से भी कुछ नेताओं को शामिल कर एक जुटता का संदेश दिया जा सकता है। इसके साथ इस टीम में आरएसएस समर्थित नेताओं को जगह मिलने की संभावना है। राजस्थान में 2028 में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, मदन राठौड़ का कार्यकाल भी फरवरी 2028 तक रहेगा। ऐसे में उनकी नई टीम क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।