नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- मंत्रियों को अपने विभाग की जानकारी नहीं  टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-आख़िर सरकार चला कौन रहा है ? 
Thursday, 06 Mar 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

 

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री सवालों का जवाब ठीक ढंग से नहीं दे पा रहे हैं। जिससे सरकार सवालों में उलझी हुई नजर आती है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लगातार सरकार को घेरते हुए नजर आए। मंत्रियों के सही से जवाब नहीं देने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा आख़िर सरकार चला कौन रहा है ? सदन में सवालों का जवाब नहीं देने पर विपक्ष असंतुष्ट नजर आ रहा है। वहीं सत्ता पक्ष के विधायक भी ठीक जवाब देने के लिए कहते नजर आ रहे। अब ऐसे में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लगातार सरकार  पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान विधानसभा में ने सरकार पर आरक्षण नीति से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने पटवारी भर्ती, उप-प्राचार्य, प्राचार्य और विश्वविद्यालयों में हो रही भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा था कि ईडब्ल्यूएस वर्ग को कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई संपत्ति छूट को मौजूदा सरकार खत्म कर रही है। 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना 
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा की मंत्रियों को अपने विभाग की जानकारी नहीं, विधायक सदन में सवाल कुछ और पूछते है, मंत्री जवाब कुछ और देते हैं।हाल ही में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने प्रश्न लगाया कि खाद्य सुरक्षा में जो अधिनियम बना हुआ है उसमें जो कमेटी बनती है उसमें विधायक का स्थान 5 वे नंबर पर है तो सरकार उसे बदलना चाहती है क्या ? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि भारत सरकार के नियम है और हम कुछ भी नहीं कर सकते। जबकि भारत सरकार ने राज्य सरकार को अनुमति दे रखी है की राज्य सरकार अपने हिसाब से कमेटी बनाएगी l टीकाराम जूली ने कहा कांग्रेस सरकार ने वकीलों को प्रोटेक्शन देने वाले एक्ट को मंजूरी दे दी थी और अनुमति के लिए महामहिम राष्ट्रपति के पास भेजा हुआ है। इस पर मंत्री का जवाब होता है हम इसको देखकर अपने निर्देश जारी करेंगे। जूली ने कहा किसको निर्देश देंगे, मंत्री को समझना चाहिए की राष्ट्रपति की अनुमति लेने का प्रयास करें ताकि यह एक्ट राजस्थान में लागू हो सके, यह तो कोई जवाब नहीं हुआ की निर्देश जारी करेंगे l टीकाराम जूली ने कहा भाजपा विधायकों का तो आजकल क्या ही कहना जब भाजपा का विधायक सदन में सवाल पूछता है उन्हें जानबूझकर पूरा पढ़वाया जाता है, कई बार गलती से विधायक पूरा नहीं पढ़ पाते तो मंत्री बिना पूछे ही सप्लीमेंट्री का जवाब देना शुरू कर देते हैं l यह समझ से परे है कि जब सदस्य ने प्रश्न ही नहीं पूछा तो मंत्री सप्लीमेंट्री का जवाब कहां से दे रहे हैं। मुख्यमंत्री तो मुख्यमंत्री, अब तो मंत्री भी सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं। सरकार से विपक्ष तो पूछेगा, जवाब तो देना पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा मंत्रियों को अपने विभाग की जानकारी नहीं
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मंत्री गोलमाल जवाब देकर जिम्मेदारी से बचना चाह रहे हैं। विधायकों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। टीकाराम जूली ने पेंशन योजना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि मंत्री बार-बार गलत तथ्य पेश कर सदन को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नियम बनाकर पेंशन की व्यवस्था लागू की थी जिससे देरी नहीं हो सकती थी, लेकिन सरकार अब भी पेंशन जारी करने में देरी कर रही है। टीकाराम जूली ने मंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहां की सत्ता में बैठे हुए विधायकों के सवालों का भी सरकार सही ढंग से जवाब नहीं दिया जाता है। यह तक की जह सरकार से सवाल किया जाता है तो मंत्री एक पहले से दूसरे पाली में गेंद डालते हुए नजर आते हैं। आखिर मंत्री जी जनता के सवालों से कब तक भागेंगे और कब तक यूं ही गोलमोल जवाब देते रहेंगे। विपक्ष का काम है कि वह जनता के सवालों को उठाएं। और सत्ता पक्ष का दायित्व है कि वह विपक्ष के सवालों का सही ढंग से जवाब दे। टीकाराम जूली ने कहा हम आगे भी सरकार से इसी तरह सवाल करते रहेंगे और सरकार के मंत्रियों को जवाब देना पड़ेगा।