कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दो चरणों में सर्वे व रिसर्वे की कार्यवाही की जा रही है गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड में अशुद्धियों को आगामी राजस्व अभियान में ठीक करने का करेंगे प्रयास
Wednesday, 05 Mar 2025 12:30 pm

Golden Hind News

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में सैटेलमेंट के दौरान राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज अशुद्धियों को आगामी राजस्व अभियान में ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे 

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भू-राजस्व से जुड़े सभी कार्यों और अभिलेखों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दो चरणों में सर्वे व रिसर्वे की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम चरण में जयपुर, जोधपुर, राजसमन्द, बांसवाडा, चुरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, टोंक, झालावाड, भीलवाडा और अजमेर जिले की 4 तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, पीसांगन तहसील को शामिल किया गया है। इसी प्रकार दूसरे चरण में 22 जिलों को शामिल किया गया है। इससे पहले विधायक रामकेश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि भू-प्रबंध संक्रियायें पूर्ण हो जाने के पश्‍चात पूर्ण रिकॉर्ड संबंधित जिला कलेक्टर को सुपुर्द करने व रिकॉर्ड लागू होने के उपरांत अशुद्धियों की दुरस्ती हेतु संबंधित उपखण्ड न्‍यायालय द्वारा राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 व अन्य सुसंगत नियमों, अधिनियमों के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाती हैं। जिसके लिए सम्बंधित काश्तकार सक्षम न्यायालय मे चाराजोई हेतु स्वतंत्र हैं। उन्होंने बताया कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र की गंगापुरसिटी, तलावडा व वजीरपुर तहसील में सम्‍वत 2039-2058 में अंतिम भू-प्रबन्‍ध की कार्यवाही की गयी थी। उन्होंने प्रदेश में भू-प्रबन्‍ध विभाग द्वारा भू-प्रबन्‍धन की कार्यवाही का विवरण सदन के पटल पर रखा।