नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को बताया नीरस, कहा- भाजपा करती है सिर्फ दिखावा  नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-जनता को भ्रमित करने वाला बजट यह सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल 
Thursday, 27 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। टीकाराम जूली ने कहा सरकार ना तो राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा कर पाए और ना ही शिक्षा, सामाजिक अधिकारिता और कृषि जैसे मदों में बजट की राशि खर्च कर पाई है। टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा कर्ज इस सरकार ने लिया है। जिसकी वजह से आज हर व्यक्ति पर एक लाख रुपए का ऋण बोझ बना हुआ है। जूली ने कहा की इस बजट में एसेट्स मोनेटाइजेशन का जिक्र किया गया है इसका मतलब यह है कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर में अपना घाटा पूरा करेंगी। टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा की एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पैसा उड़ रहा है। लेकिन हकीकत उससे बिल्कुल विपरीत है विधायक कोष का बजट 6 महीने से जारी नहीं हो रहा है। जूली ने कहा चुनावी घोषणा पत्र और पिछले बजट को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जो दावे कर रहे हैं उनमें आंकड़े अलग-अलग है। सरकार की ओर से राज्य सरकार की संपत्तियों को बेचकर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है यह तो इस सरकार की वित्तीय व्यवस्थाओं की हालत है। 

 

टीकाराम जूली ने साधा भाजपा पर जमकर निशाना, कहा राजस्व घाटा बढ़ने से जनता को नुकसान 
टीकाराम जूली ने बजट पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बजट की घोषणाओं को लागू करने में ही मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के आंकड़ों में 12 दिन में 12 प्रतिशत का अंतर आ गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बजट पढ़ा जरूर, लेकिन पिछली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें मुख्यमंत्री के साथ नहीं बैठाया गया। इस बार साथ बिठाया तो गया, लेकिन बोलने नहीं दिया। जूली ने कहा कि सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू होने का दावा किया है, लेकिन इनमें से कई समझौतों में एक पक्ष के हस्ताक्षर तक नहीं हैं। भरतपुर के जिस होटल में समिट हुई थी, उसी होटल का एमओयू कर दिया गया। जिंदल हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी के अधूरे प्रोजेक्ट्स को भी एमओयू के रूप में दिखाया जा रहा है। टीकाराम जूली ने कहा बजट में ऐसा कुछ नहीं था जो जनता के बीच में लेकर जाया जाए। जबसे बजट पेश किया गया है उसके बाद से ही बजट का ब भी जनता के बीच में नहीं गया है। जनता समझ गई है कि इस बजट में कुछ भी नहीं है।जूली ने फोन टैपिंग मामले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री उसी दिन जवाब दे देते तो गतिरोध नहीं बनता। लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण यह मुद्दा खिंचता रहा।

कांग्रेस ने पहली बार दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया, BJP सिर्फ करती है दिखावा 
टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम करती रही है, जबकि बीजेपी केवल दिखावे की राजनीति करती है। जूली ने कहा आप दलित की बात कर रहे हो। 75 साल के इतिहास में पहली बार दलित नेता प्रतिपक्ष बना है और वह भी कांग्रेस ने बनाया है‌। हमारी सरकार ने दलित मुख्यमंत्री भी बनाया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित हैं, लेकिन भाजपा ने आज तक दलित को सीएम नहीं बनाया। आज भी भाजपा की 21 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी दलित को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। राजस्थान में प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उनका जिला ही खत्म कर दिया। उपमुख्यमंत्री बनाने से उन्हें जो फायदा हुआ। उससे ज्यादा नुकसान जिला खत्म करने से हो गया।