जयपुर (संदीप अग्रवाल): देशभर में आज महाशिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। समूचा प्रदेश भगवान शिव के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। यहां के मंदिरों में भक्तगण जहां लंबी लंबी लाइने लगाकर शिव आराधना कर रहे है वही पर जयकारों की गूंज भी सुनाई दे रही है। सभी मंदिर बम-बम भोले, हर-हर महादेव, जय भोले नाथ,ऊं नम: शिवाय सहित अन्य कई नामों और मंत्रों के जयकारों से गूंज रहे हैं. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, सीकर और अन्य जिलों के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से शिव मंदिरों में भगवान के दर्शन और जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि आज देश-प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। भक्त भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, गंगाजल से अभिषेक कर रहे हैं। शिवालयों में हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर शिवमय बना हुआ है।
फूल मालाओं से सजाने के साथ विशेष लाइटिंग की गई
प्रदेशभर के मंदिरों को भव्य सजवाट के साथ साथ भजन किर्तन भी किए जा रहे है। मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने के साथ विशेष लाइटिंग की गई है। जयपुर के प्रमुख ताड़केश्वर महादेव, झारखंड महादेव मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चौड़ा रास्ता स्थित अतिप्राचीन ताड़केश्वर महादेव का तड़के 4 बजे पट खुला। मंगला आरती के बाद जलाभिषेक शुरू किया गया। यहां भक्तों की लंबी लंबी लाइन लगी है। भगवान ताड़केश्वर का भक्त दूध दही से अभिषेक करने के साथ फूल, बेलपत्र, धतूरा चढ़ाकर मनोकामनाएं मांग रहे हैं।
श्री धर्म फाउंडेशन की अनुठी पहल, भक्त करेंगे महाकुंभ के जल से अभिषेक
वहीं जयपुर के सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में श्री धर्म फाउंडेशन की ओर से अनूठा आयोजन किया जा रहा है। यहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए संगम नगरी प्रयागराज से महाकुंभ का 42 हजार लीटर जल लाया गया है। जो भक्त किसी कारणवश महाकुंभ नहीं जा पाए, उनके लिए वहीं नहाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके बाद वे महाकुंभ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक कर सकेंगे।