रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम,रोडवेज बस में 5 दिन यात्रा फ्री... राजस्थान में हुई अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले, रोडवेज बस में 5 दिन यात्रा फ्री तो चलेंगी स्पेशल ट्रेनें 
Tuesday, 25 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के इस बार बल्ले बल्ले होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी वहीं प्रशासन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले यात्री परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद तक यानी कि कल 5 दिनों तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद ही वह यात्रा मुफ्त में कर पाएंगे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आसान आवागमन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। रीट परीक्षा के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश भर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

रीट परीक्षा के अभ्यर्थी 5 दिन तक कर सकेंगे रोडवेज बस में फ्री यात्रा 
इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रदेशभर में इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा के आयोजन को देखते हुए राज्य सरकार और रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं।  सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी अभ्यर्थी को आने-जाने में कठिनाई न हो और वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि रीट परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से परीक्षा से 2 दिन पहले और परिक्षा के 2 बाद भी फ्री बस सफर की सुविधा दी जा रही है।  वही रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों को यात्रा में सुविधा और सुरक्षा मिल सके इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वह यात्रा के दौरान समय पर स्टेशन पहुंच निर्धारित नियमों का पालन भी करें।

रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम 
जोधपुर से ग्वालियर और ढेहर का बालाजी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो 25 फरवरी की रात को जोधपुर से रवाना होगी और 26 फरवरी को ग्वालियर से वापसी करेगी। इसी तरह ढेहर का बालाजी से ग्वालियर के बीच 27 फरवरी की रात को ट्रेन चलेगी और 28 फरवरी को सुबह ग्वालियर से वापसी होगी। श्रीगंगानगर से दौराई  के बीच 27 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 35 मीनट पर ट्रेन रवाना होगी और 28 फरवरी को दौराई से दोपहर 1 बजकर 35 मीनट पर वापस आएगी। भरतपुर से जयपुर के बीच 26 फरवरी को रात 10 बजे ट्रेन चलेगी और 27 फरवरी को रात 8 बजकर 20 मीनप पर जयपुर से वापसी करेगी। इसके अलावा, मेड़ता रोड से भरतपुर के बीच 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 30 मीनट बजे ट्रेन चलेगी, जो रात 8 बजकर 50 मीनट पर भरतपुर पहुंचेगी। 

रीट परीक्षा के लिए 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र 
राजस्थान के 41 जिलों में 1 हजार 731 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सेंटर पर 2 दिन में तीन पारियों में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश भर में होने जा रही रीट परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी आएंगे। इसके लिए जयपुर शहर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बालोतरा में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं रोजवेज प्रशासन की ओर से हर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। सभी जिलों में अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं। उन स्टेशनों से अलग अलग जिलों के लिए रोडवेज की बसें रवाना की जाएंगी। इन बसों के रवाना होने का समय पूर्व से तय नहीं है। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार REET परीक्षा में 5 विकल्प दिए जाएंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न के लिए कोई विकल्प नहीं चुनता है, तो उसके अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों के उत्तर में कोई विकल्प नहीं चुनता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।