विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में फूट-फूटकर रोने लगे
राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया था. ये मामला अब शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर उनका अपमान करने व अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई.
विधानसभा अध्यक्ष के सदन में रोने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके चेंबर में मिलने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह और विधायक चंद्र कृपलानी और राम स्वरूप लांबा भी मौजूद थे.
क्या है पूरा विवाद?
विधानसभा में पिछले 5 दिन से चल रहा गतिरोध जारी है. इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद खत्म होने की जगह बढ़ गया है. कांग्रेस विधायकों ने कल सदन से धरना खत्म कर दिया था. निलंबित विधायकों की बहाली और इंदिरा गांधी को आपकी दादी टिप्पणी मामले में मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मंगवाने तक सदन नहीं चलने देने का फैसला किया है