राजस्‍थान विधान सभा के इतिहास में पहली बार 20 घंटे होगी चर्चा देवनानी का सदन में नवाचार,आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2025-26 पर सामान्य वाद-विवाद का बढाया समय
Thursday, 20 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को सदन में कहा कि आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2025-26 पर सामान्य वाद-विवाद के लिए लगभग 20 घंटे तय किये गये हैं। राजस्‍थान विधान सभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।  विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल और कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश के आधार पर बजट पर चार दिन बहस होगी और पांचवे दिन इस पर राज्‍य सरकार का जवाब आयेगा।  देवनानी ने बताया कि अभी तक तीन दिन बहस होती थी और चौथे दिन रिप्लाई होता था।

विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सोलहवीं विधान सभा के सदस्यों के आग्रह और संबोधन करने वाले विधायकगण की संख्या अधिक होने पर इस बार चार दिन बहस होगी और पांचवें दिन इसका जवाब आयेगा। देवनानी ने कहा कि इस परम्‍परा से अधिक से अधिक विधायकगण को बोलने का मौका मिल सकेगा।