भजनलाल सरकार ने किया बजट पेश, विपक्ष ने बताया वास्तविकता से दूर  विपक्ष को नहीं रास आया बजट, कहा-बजट में केवल झूठ, थोथी घोषणाएं और निराशा
Tuesday, 18 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

 

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में हर वर्ग को लेकर घोषणा की गई। वहीं कई सौगातों की घोषणा की गई। आम बजट विपक्ष को रास नहीं आया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट को लेकर तंज कसा। वहीं सत्ता पक्ष ने इसे विकास और मध्यम वर्ग का बजट बताया। बजट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने बजट को वास्तविकता से दूर कहा। पायलट ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आमजन के हितों से विपरीत बताया। पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पिछले बजट में की गई घोषणाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में भी सवाल किया।

सचिन पायलट ने बजट को बताया वास्तविकता से दूर 
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट को वास्तविकता से परे बताया। सचिन पायलट ने कहा जनता की अपेक्षाओं और उम्मीदों के विपरीत राज्य का बजट है। यह राज्य सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है परंतु यह अफसोसजनक है कि राज्य सरकार जमीनी मुद्दों और लोगों की जरूरतों को समझने में असफल रही है। कृषि एवं कृषकों के हित को पूरी तरह नजरंदाज किया गया। अपने संकल्प पत्र में MSP पर बाजरे की खरीद और इसके प्रमोशन को लेकर भाजपा ने वादा किया था, जो इस बजट में पूर्ण रूप से नदारद रहा। फसल की खरीद, खराबे एवं प्रोत्साहन के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।
सचिन पायलट ने कहा ERCP परियोजना हमेशा की तरह बजट से गायब रही। PKC-ERCP की जानकारी को लेकर लगी RTI को सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर खारिज कर दिया था, लेकिन इस बजट में भी यह जानकारी सदन के पटल पर नहीं रखी गई। साथ ही, यमुना जल समझौते को लेकर भी जनता के मन में संशय बना हुआ है। पिछले वर्ष की बजट घोषणाओं में से अधिकतर वादे पूरे नहीं हुए हैं। लघु-मध्यम उद्यमियों, महिलाओं, श्रमिकों, गरीबों, वंचितों एवं पिछड़ों को संबल देने, सड़कों के विस्तार व नवनिर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिकोण से यह बजट सरकार की उदासीनता को दर्शा रहा है।

डोटासरा ने कहा भजनलाल सरकार का बजट भ्रमित करने वाला
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा बजट में केवल झूठ, थोथी घोषणाएं और निराशा है। सत्ता में बैठ गए ठग, राजस्थान के हाथ सिर्फ हताशा है। डोटासरा ने कहा इस बजट में युवा, किसान, महिला पिछड़े वर्ग को निराशा के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा इस बजट की विशेषता यह है कि बजट बनाने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुझाव लिए थे। बजट को अंतिम रूप वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दिया और विधानसभा में बजट पढ़ा गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद प्रेस वार्ता मुख्यमंत्री ने की और धन्यवाद किया।‌ डोटासरा ने कहा यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला है। केवल आंकड़ों का मायाजाल और शब्दों की हेरा फेरी हुई है। डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया कि नई बोतल में पुराना शरबत मात्र है यह बजट। 150 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा को लेकर डोटासरा ने कहा कि जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से 100 यूनिट बिजली मुक्ति देने की योजना को आगे बढ़ने का दावा है जबकि हकीकत तो यह है कि घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही झूठ बंद होगी। डोटासरा ने भर्तियों और रोजगार पर भी सवाल खड़े किए। डोटासरा ने कहा कि पुराने बजट में जो बातें थीं वही इस बजट में है। 

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया बजट पेश, विपक्ष ने कसा तंज 
भर्तियों को लेकर डोटासरा ने कहा कि 1.25 लाख नौकरियों का जादुई आंकड़ा घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पहले साल में कहते थे कि एक साल में एक लाख नौकरी देंगे, फिर दूसरे साल में 1.25 लाख की घोषणा की। इसका मतलब यह कि तीसरे बजट में 2.25 लाख नौकरियां मिल चुकी होंगी, जबकि वास्तविकता यह है कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में से 47 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र इस सरकार ने दिए हैं।