किरोड़ी लाल मीणा के बयान में फिर बढ़ाया सियासी पारा, कहा-अब में मुख्यमंत्री बन जाऊं तो... किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, बाबा ने क्यों कहा ये चाहत ही करती है परेशान...
Monday, 17 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

 

राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा एक ऐसा नाम है जो हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहता है। किरोड़ी लाल मीणा कभी फोन टैपिंग तो कभी अपनी ही सरकार के खिलाफ दिए गए बयान के कारण चर्चा में रहते हैं। और अब एक बार फिर से किरोड़ी लाल मीणा अपने बयान के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। बीजेपी के नोटिस के बाद किरोड़ी लाल मीणा आक्रामक रूख को छोड़कर रक्षात्मक रूप में आ गए हैं। हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा ने एक कार्यक्रम में कहा ज्यादा चाहत ही व्यक्ति की परेशानी का कारण बनती है। इंसान की चाहत धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। 'आदमी की चाहत बढ़ती जाती है, जैसे मैं एमएलए बन गया, एमपी बन गया, तो अब मंत्री बन जाऊं, फिर चाहत होती है कि मंत्री से अब मुख्यमंत्री बन जाऊं, तो यही आदमी की परेशानी का कारण बनता है।किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान के सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बाबा के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा ज्यादा चाहत ही व्यक्ति की परेशानी का कारण 
दरअसल हिंडौन में जैन समाज की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की थी। इस दौरान मीणा ने कहा इंसान की चाहत कभी खत्म नहीं होती और यही कारण है कि उसकी शांति भंग हो जाती है। बाबा ने कहा कि अगर मेरे मन में ज्यादा चाहत बढ़ गई तुम मेरी शांति भंग हो जाएगी। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने समाज में बढ़ती नैतिक गिरावट पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आजकल भाई-भाई का रिश्ता बाप बेटे का रिश्ता और बहन भाई का रिश्ता भी कमजोर हो चुका है। समाचार पत्रों में रोज ऐसी खबरें पढ़ने को मिलती है जो नैतिक आचरण की गिरावट को दर्शाती है। हमारा सद आचरण या तो घट गया या फिर खत्म हो गया है। इस दौरान किरोड़ी लाल ने अपने राजनीतिक  किस्सों को भी साझा किया।

किरोड़ी लाल मीणा अपने बयान से फिर फिर सुर्खियों में 
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- जमाना रोबोट-एआई इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया का है। कार्यक्रम में मुनि मणि रत्नम सागर महाराज बिना माइक के बोल रहे थे। पूछने पर पता चला कि महाराज जी माइक से नहीं बोलते हैं। हम तो बिना माइक बोल ही नहीं सकते हैं। माइक नहीं हो तो नेता नाराज होकर चला जाता है। महाराज जी न तो माइक से बोलते हैं। न एसी में सोते हैं और न पंखे का उपयोग करते हैं। महाराज जी ने सब त्याग रखा है। ऐसे संत को मैं प्रणाम करता हूं। आपको बता दें की किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले को लेकर भाजपा ने उन्हें नोटिस भी थमाया। किरोड़ी लाल मीणा के बयान के बाद विपक्ष लगातार भाजपा सरकार को घेरे हुए हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब भी दे दिया है‌। इसका जिक्र भी किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यक्रम के दौरान किया।