नरेश मीणा को मिला राजेंद्र गुढ़ा का साथ, पूर्व मंत्री ने क्यों कहा डबल इंजन की सरकार को आ गया घमंड.. नरेश मीणा के समर्थक में उतरे  राजेंद्र गुढ़ा, भाजपा सरकार पर क्यों भड़के पूर्व मंत्री...
Tuesday, 11 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा अपने मुखर बयानों के कारण पहचाने जाते हैं। और एक बार फिर से राजेंद्र गुढ़ा ने अपने बयानों से सियासी पारा हाई कर दिया है। राजेंद्र गुढ़ा थप्पड़ कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा से मिलने पहुंचे।‌ हालांकि इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा की मुलाकात नरेश मीणा से नहीं हो पाई जिसके बाद गुढ़ा ने भाजपा की डबल इंजन के सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया है। हम शासन-प्रशासन और पुलिस को तानाशाही नहीं करने देंगे। इसके साथ ही राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हम नरेश मीणा को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे।

नरेश मीणा से जेल में मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा 
आपको बता दे की राजस्थान के बहुचर्चित समरावता मामले में नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है। नरेश मीणा को जेल से रिहा करने के लिए कई नेता भी सक्रिय हो चुके हैं। प्रहलाद गुंजल लगातार नरेश मीणा को रिहा कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं और बड़े आंदोलन की भी तैयारी है। अब ऐसे में नरेश मीणा को पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भी साथ मिल गया है। दरअसल राजेंद्र गुढ़ा ने नरेश मीणा को न्याय दिलाने के लिए किए जा रहे आंदोलन में शामिल होने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजन के नेतृत्व में 25 फरवरी को विधानसभा का घिराव किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहले ही नरेश मीणा के समर्थन में आगे आ चुके हैं। ऐसे में यह आंदोलन सरकार के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। 

नरेश मीणा से मुलाकात नहीं होने पर भाजपा सरकार पर भड़के राजेंद्र गुढ़ा 
नरेश मीना से मुलाकात नहीं होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने कहा नरेश मीणा पूर्वी राजस्थान के युवा नेता है सरकार ने उन्हें 3 महीने से जेल में बंद कर रखा है। डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया है। यह घमंड तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को भी नहीं था। वहीं नरेश मीणा को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि नरेश मीणा का भविष्य ब्राइट है। वह राजस्थान को लीड करेगा आज कह कर जा रहा हूं मेरी बात को याद रखना। डेट और समय याद रख लेना। इसका फ्यूचर ब्राइट है जो लोग आज नहीं मिलने दे रहे यह लोग सेल्यूट मारेंगे। 

गुढ़ा ने कहा डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया...
गहलोत सरकार में खलबली मचाने वाली लाल डायरी का जिक्र करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा मैंने वह डायरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दे दी थी अब कार्रवाई क्यों नहीं करते। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा यह सब मिले हुए हैं। वहीं किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले पर भी पूर्व मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा किसी के नीचे जिंदगी में दखल देने का अधिकार किसी को भी नहीं है। आज जो किरोड़ी लाल मीणा के साथ कर रहे हैं कल उन्हें भी इसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। किरोड़ी लाल मीणा ने 5 साल तक सड़कों पर संघर्ष किया था जिसके बदौलत बीजेपी सरकार सत्ता में आई। लेकिन आज भाजपा सरकार उन्हीं के साथ न्याय नहीं कर रही है। मौजूदा भाजपा सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष के नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है।
नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद है। नरेश मीणा को जेल से रिहा करने के लिए फरवरी को विधानसभा घेराव किया जाएगा। इसको लेकर नरेश मीणा के बेटे भी सक्रिय हैं और लगातार गांव गांव जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। नरेश मीणा के साथ पुलिस ने कई ग्रामीणों को भी गिरफ्तार किया था जिन्हें अब रिहा किया जा चुका है। नरेश मीणा के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और नरेश मीणा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर नरेश मीणा कब तक जेल से बाहर आ पाते हैं।