राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पर पार्टी ने एक्शन लिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। मदन राठौड़ ने तीन दिन में किरोड़ी लाल मीणा से स्पष्टीकरण देने को कहा है। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा पर पार्टी में अनुशासन भंग करने का आरोप लगाया गया है। हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा ने उनके फोन टेप करने और उनकी जासूसी करवाने के आरोप लगाए थे।
भाजपा ने किया किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी
किरोड़ी लाल मीणा ने पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने और उसके बाद अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप से पार्टी और सरकार की छवि धूमिल करने का कृत्य मानते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल, प्रदेश भाजपा की ओर से जब भी किसी तरह का कोई लेटर या नोटिस जारी किया जाता है तो वह महामंत्री की ओर से जारी किया जाता है, लेकिन मामला मीणा समाज के कद्दावर और वरिष्ठ नेता का है। ऐसे में महामंत्री या अन्य से नोटिस दिलाने की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वयं नोटिस जारी किया।
किरोड़ी लाल मीणा पर भाजपा के एक्शन के बाद गरमाई सियासत
भाजपा की और से किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस जारी करने के बाद राजस्थान की सियासत गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस दिया है। 7 फरवरी को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विधानसभा के बाहर मीडिया को बयान देते हैं कि उन्होंने तो किरोड़ी का ऐसा कोई बयान ही नहीं सुना। नोटिस में मदन राठौड़ कहते हैं कि किरोड़ी का बयान असत्य है। अगर बयान असत्य था तो 7 फरवरी को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर यह क्यों नहीं कहा कि किरोड़ी मीणा के आरोप असत्य हैं। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री जब तक इस विषय में सदन के पटल पर बयान नहीं देंगे, हम सदन नहीं चलने देंगे। बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से ही भाजपा किरोड़ी मीणा के पीछे पड़ी हुई है इसलिए ही उनका फोन टैप करवाया जा रहा है जिससे सरकार पता कर सके कि उन तक कौन राज पहुंचा रहा है।
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान जारी करते हुए कहा, 'ये किरोड़ी लाल मीणा को निपटाने की तैयारी है। संघर्ष करें किरोड़ी लाल, राज करेगा भजनलाल। किरोड़ी लाल मीणा ने भ्रष्टाचार के मामले उठाए तो सरकार उनके ही खिलाफ हो गई। किरोड़ी लाल मीणा ने बजरी खनन के भ्रष्टाचार को उजागर किया। उनके फोन टैप करवाए जा रहे हैं। जब पार्टी के अंदर ही मंत्री की बात नहीं सुनी जा रही, तो क्या हालात होंगे? यह सरकार गरीबों पिछड़ों और दलित आदिवासियों की विरोधी है।
लाल मीणा की अनुशासनहीनता पर लिया भाजपा ने एक्शन
आपको बता दें की मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था।