हनुमान बेनीवाल फिर अपने पुराने अंदाज में लोटें, ज्योति मिर्धा पर बोला हमला  हनुमान बेनीवाल ने फिर साधा ज्योति मिर्धा पर निशाना, दिल्ली कूच का किया ऐलान...
Monday, 10 Feb 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

 

हनुमान बेनीवाल दिल्ली में करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा। हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच की तकरार किसी से छुपी हुई नहीं है। उपचुनाव के दौरान भी दोनों नेता एक दूसरे पर खूब बयान बाजी करते हुए नजर आए थे। हनुमान बेनीवाल अग्निवीर योजना का शुरू से विरोध करते हुए नजर आए हैं। और अब एक बार फिर से बेनीवाल ने अग्नि वीर योजना का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग उठाई है। बेनीवाल ने अग्नि वीर योजना के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान भी कर दिया है। राजस्थान के युवाओं के साथ व जल्द ही दिल्ली कुछ करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि वह सेना का सम्मान फिर से लौटाए।

हनुमान बेनीवाल करेंगे अग्निवीर योजना के खिलाफ दिल्ली कूच 
दरअसल सरदारशहर में तेजाजी मंदिर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस समारोह में भाग लेने के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के युवा हमेशा से ही सेना में शामिल होकर देश की सेवा करते हुए आए हैं। हनुमान बेनीवाल ने अग्नि वीर योजना की आलोचना की और कहां की हम दिल्ली पहुंच कर सरकार का घेराव करेंगे। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब राजस्थान से आवाज उठेगी तो पूरे देश में यह आवाज गूंजेगी और एक नई क्रांति जन्म लेगी। इस नई क्रांति में किसान और जवान का बेटा मुख्य भूमिका निभाएगा। बेनीवाल ने कहा समाज के लोगों को अपनी शक्ति का एहसास होना चाहिए। सत्ता रोने से नहीं मिलती है इसके लिए संघर्ष भी करना पड़ता है। बेनीवाल ने कहा समाज के लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी।

बेनीवाल ने कहा मैं पहले भी जेल जा कर आया अब डर नहीं लगता 
हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान ज्योति मिर्धा पर भी जमकर निशाना साधा। खींवसर में हुए विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा मुझे केवल खींवसर की ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के रखवाली करनी है। डर था की कही ज्योति मिर्धा एडजस्टमेंट कर वापस दिल्ली ना भाग जाए। मैरे बिना ज्योति मिर्धा यहां रुकती नहीं। इतना ही नहीं हनुमान बेनीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि जो दागदार है वह कभी भी जेल में जा सकते हैं। मैं पहले ही जेल में जाकर आ चुका हूं इसलिए मुझे कोई डर नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि मुझ पर झुठे मुकदमे लगाए गए मेरा पीछा किया गया लेकिन उसके बावजूद भी मैं विधानसभा पहुंचा और फिर से सांसद बना। जिस व्यक्ति के लिए कहा गया की मार दो इसको यह जिंदा नहीं रहना चाहिए, आज वही व्यक्ति लड़ रहा है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यहां लंबे समय से कुछ लोग सत्ता में कब्जा जमाए हुए बैठे हैं। इन लोगों का असली चेहरा पहचानने की जरूरत है। चुनाव के समय यह ठग बड़ी गाड़ी में आते हैं चश्मा लगाकर आते हैं पहले यह पता करना होगा कि यह ठग कौन है और कहां से आते हैं। लोकतंत्र में बदलाव जरूरी है और आप समझदारी से कम लेंगे तो सरदारशहर की सियासत बादल भी सकती है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह कभी मत सोचना कि आरएलपी कमजोर हो गई है। खींवसर चुनाव हारा है लेकिन मैं तो सांसद हूं ही। यदि कमजोरी आती है तो ताकत भी आती है।