सचिन पायलट का साथ देने के लिए आगे आए भाजपा नेता, विजय बैंसला ने कह दी बड़ी बात... सचिन पायलट को मिला भाजपा नेताओं का साथ! विजय बैंसला ने कहा हम भी पायलट के साथ 
Friday, 24 Jan 2025 00:00 am

Golden Hind News

राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट और विजय बैंसला दोनों ही बड़े नाम है। लेकिन दोनों ही अलग-अलग पार्टी से हैं। जयपुर में गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में दोनों नेता एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। जिसके बाद सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं गुर्जर समाज में सचिन पायलट का कद इतना बड़ा हो गया है कि विजय बैंसला को भी गुर्जर समाज के सामने पायलट को सपोर्ट करना पड़ा। बीजेपी नेता विजय बैंसला ने खुले मंच पर कहा, हम भी पायलट के साथ ही हैं।

भाजपा और कांग्रेस के नेता एक मंच पर नजर आए साथ
गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की खुब चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी नेता भी पायलट का समर्थन करते हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने तो यहां तक इशारा कर दिया कि साल 2018 में पायलट के नाम पर वोट मिला था, लेकिन जब उन्हें सीएम नहीं बनाया तो कांग्रेस चुनाव हार गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान का समाज तो बहुत मजबूत समाज है। यह जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। जब लेने पर आता है चमड़ी तक उधेड़ लेता है। 

भाजपा नेताओं ने दिया सचिन पायलट का साथ 
इस दौरान पायलट ने कहा कि, “राजनीति में हर दल की भूमिका होती है जो कड़वा खून का घूंट पीकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। लोग उसे लंबे समय तक याद रखते हैं, बातों को समझना और गरीब लोगों के लिए काम करने वालों की चर्चा होती है। पायलट ने कहा कि मैं 2004 में पहली बार संसद गया, तब संवाद होता था लोग धैर्य से बैठकर बात सुनते थे, अटल बिहारी वाजपेयी जो बोलते थे लोग उन्हें सुनते थे, लेकिन दुर्भाग्य है कि अब संसद का तरीका बदल गया है, अब वैसा तरीका देखने को नहीं मिल रहा।”

विजय बैंसला ने किया सचिन पायलट को प्रणाम
मंच पर जब विजय बैंसला संबोधित करने के लिए उठे जैसे ही विजय बैंसला ने सचिन पायलट का नाम लिया तो गुर्जर समाज के लोगों ने पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है यह नारेबाजी शुरू कर दी। विजय बैंसला ने इस दौरान कहा हम सबके लाड़ले प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम। जिसके बाद चारों ओर और सचिन पायलट के नाम का शोर सुनाई देने लगा। जिसके बाद विजय बैंसला ने कहा हम भी साथ ही है चिंता मत करो। 
वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा की मुझे हर चुनाव में राजस्थान आने का मौका मिला है। जब सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे तो गुर्जर समाज ने दिल खोलकर वोट दिया था। लेकिन उसके बदले समाज को कुछ नहीं मिला। हमारे मत और दल अलग हो सकते हैं लेकिन उद्देश्य एक ही है समाज को मजबूत करें समाज हित को सर्वोपरि रखें। वही जब हर वक्ता ने सचिन पायलट का जिक्र किया तो सचिन पायलट ने भी पलट पर जवाब दिया और कहा की राज्य सरकार में ही नहीं बल्कि केंद्र में भी कमी है। आपस में गलतफहमी पैदा करना बहुत आसान काम है। लेकिन बातों को समझ कर सोच विचार करके अपनी कार्यप्रणाली से अगर हम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं तो उसको देखकर लोगों को प्रेरणा मिलती है।