राजस्थान की सियासत में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से हनुमान बेनीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की इन नेताओं को 3000 वोट भी नहीं मिलेंगे। यदि यह नेता खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता चल जाएगा की यह कितने बड़े नेता हैं।
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को कहों वह अपनी पार्टी बनाएं और चुनाव लड़ें पता चल जाएगा सचिन पायलट कितने बड़े नेता हैं। अशोक गहलोत से कहों वह भी अपनी बना ले और चुनाव लड़ें। वहीं हनुमान बेनीवाल ने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा की रूमाल हिलाने वाले नेता से पार्टी बनाकर चुनाव लड़ें 3000 वोट भी लेकर आ जाए तो। हनुमान बेनीवाल ने कहा पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना आसान नहीं है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब मैं दिल्ली चुनाव जीत कर गया तब बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद तो यहां आते हैं और खाना खाकर सो जाते हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर को जो रिमोट कंट्रोल से चलाते थे आज उन नेताओं की क्या स्थिति हो गई है। हनुमान बेनीवाल ने हमेशा लड़ाई लड़ी है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने हमेशा से जनता की लड़ाई लड़ी है। दिल्ली में जनता के मुद्दों पर बोलता रहा हूं। मैं आगे भी जनता के हित में लड़ाई लडूंगा। जनता के हक की बात सबके सामने रखूंगा।
कांग्रेस नेताओं को दिया पार्टी बनाने का चैलेंज
मीडिया से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा की'आपने कभी सोचा है कि जो लोग नागौर को अपने रिमोट कंट्रोल से चलाते थे, उन नेताओं की क्या स्थिति हो गई। मेरी पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करा कर कार्यकर्ताओं से उनके नाम के नारे लगवाए जा रहे हैं। क्या स्थिति रह गई है आज उन लोगों की? ऐसे खुश होने को तो कोई भी खुश हो जाए। जो कायर थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन असली लड़ाके अभी भी मेरे साथ हैं। मैं उनके साथ-साथ चल रहा हूं। मेरा मकसद है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में मजबूत होकर 2028 में सत्ता पर कब्जा करे। अभी पंचायत चुनाव आ रहे हैं। हम पूरे राजस्थान में ये चुनाव अपने दम और ताकत पर लड़ेंगे।
बेनीवाल ने कहा राजस्थान की राजनीति में होगा आरएलपी का कब्जा
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा की सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैंने तीन बार मदद की। और इसी वजह से अशोक गहलोत नहीं चहाते थे की हनुमान बेनीवाल आगे बढ़े। हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए न कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि कोई ईमानदार आदमी आगे बढ़े। कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे हुए नेता यदि अपने दम पर चुनाव लड़े तो 5000 वोट भी हासिल नहीं कर सकते। इसलिए कहता हूं कि वह मेरी होड नहीं कर सकते। कांग्रेस के सभी नेता भारतीय जनता पार्टी की गोद में बैठे हुए हैं। कांग्रेस के नेता अमित शाह से मिलने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।