भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख ने विकास कार्यों को लेकर ली समीक्षा बैठक
Tuesday, 14 Jan 2025 12:30 pm

Golden Hind News

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार को भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गालरिया ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लैंड बैंक का विस्तार व भूमि अधिग्रहण के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुँचाए। उन्होंने राजस्थान आवासन मण्डल की  इंदिरा गाँधी नगर विस्तार योजना की नामांकन प्रक्रिया तथा ज़मीन के बदले ज़मीन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। 

यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर बनाना नगरीय विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा

जेडीए (Jaipur Dovelepment Authority) की  प्रगतिरत योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि  यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर बनाना नगरीय विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,  अधिकारी  शहर के अत्यधिक यातायात वाले इलाक़ों को चिन्हित कर वहाँ यातायात को सुगम बनाने के लिए प्लान तैयार करें। इसी कड़ी में उन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप खातीपुरा रोड को चौड़ा किया गया जिससे कि वहाँ आमजन का आवागमन सुगम हो। 

इस बैठक में जेडीए आयुक्त आनंदी, आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, उप शासन सचिव यू डी एच राकेश गुप्ता , मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।