राजस्थान में पिक्चर अभी बाकी है! राधा मोहन ने कहा राजस्थान में राजे की सरकार  वसुंधरा राजे को लेकर फिर गरमाई सियासत, राधा मोहन अग्रवाल ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात
Thursday, 02 Jan 2025 12:30 pm

Golden Hind News

 

राधा मोहन ने कहा राजस्थान में राजे की सरकार 

 

राजस्थान के सियासी गलियारों में  भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  पर वसुंधरा राजे का पूरा आर्शीवाद है। वे आज भी पार्टी के हर महत्वपूर्ण फैसले में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। अपने 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राजे ने प्रशासनिक दृढ़ता और स्पष्टता के साथ काम किया है।  वसुंधरा राजे हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल होता है। ऐसे में वसुंधरा राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है।

राजस्थान में मंत्री मंडल के विस्तार पर चर्चा हुई तेज 
आपको बता दें भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर जमकर सियासी हलचल मची हुई है। हाल ही में वसुंधरा राजे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। राजे की इस मुलाकात से राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है। इस मुलाकात को मंत्रिमंडल में हो रहे बड़े बदलाव की संभावना से जोड़ा जा रहा है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काफी आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि उनकी इस मुस्कान की छाप अब मंत्रिमंडल के बदलाव में देखने को मिल सकती है। वर्तमान में भजनलाल सरकार में वसुंधरा राजे के खेमे का एक भी विधायक शामिल नहीं है। इस बीच सियासत में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल में अब वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों की भी एंट्री हो सकती है।
राजस्थान में इस वक्त मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। वसुंधरा राजे और भजन लाल शर्मा दोनों ने ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान उन सभी अटकलों के सच होने का संकेत दे रहा है। ऐसे में जल्द ही भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को जगह मिल सकती है। हालांकि प्रदेश प्रभारी राधा मोहन का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का डोमेन है। यह फैसला उनका है कि विस्तार होगा या फिर नहीं। और यदि विस्तार होता भी है या फिर बदलाव किया जाता है तो उसमें कौन-कौन शामिल होगा राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में जो भी फैसला लिया जाएगा वह सभी को मंजूर होगा। 
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं की अफसरशाही हावी है। क्योंकि वह जब मंत्रियों से अपने किसी काम को लेकर मिलते होंगे तो वह कहते होंगे कि ठीक है मैं प्रयास करूंगा लेकिन हर काम तो हो नहीं सकता। भाजपा पारदर्शिता और नीति नियमों में विश्वास करती है। भारतीय जनता पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री के तौर पर नए चेहरे सफल हुए इस बात को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा  परिवर्तन इस संसार का नियम है। भारतीय जन संघ से लेकर अब तक हमारे पास कई विधायक और कार्यकर्ता है जो अच्छी उम्र में है और उनके पास व्यापक अनुभव भी है। लेकिन भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव नहीं देखती है। भाजपा 25 से 30 साल बाद की तैयारी करती है। इसके पीछे का कारण है कि सत्ता में आने का हमारा उद्देश्य कुर्सी पर बैठकर लाभ लेना नहीं है। हमारा उद्देश्य पूरे देश के माहौल को बदलना है। नए चेहरे मुख्यमंत्री के रूप में बहुत सफल रहे हैं।
भजनलाल सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो चुका है। इस बीच अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेजी से सियासत में घूम रही है। कुछ दिनों पहले सीएम भजनलाल और बीजेपी के चीफ मदन राठौड़ दिल्ली गए थे। जहां बताया जा रहा है कि उन्होंने 1 वर्ष की मंत्रियों की फीडबैक रिपोर्ट हाई कमान को सौंपी है। इस फीडबैक रिपोर्ट को फेरबदल के लिए काफी अहम माना जा रहा है।