उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी,कहा-1000 हिंदू मारेंगे
Tuesday, 31 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

Maha Kumbh Bomb Blast Threat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बम ब्लास्ट (Bumb Blast) की धमकी मिली है. इस धमकी में एक हजार हिंदुओं को मारने की बात कही गई है. साथ ही सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें लिखा है, 'ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो. महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे.

पुलिस हुई अलर्ट 

इस सूचना के मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई है. प्रयागराज (Prayagraj) के पुलिस कमिश्नर और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें पोस्ट करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हैं. बता दें, धमकी भरे पोस्ट को विपिन गौर नामक युवक ने डायल 112 और यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया है.शख्स ने धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी खंगाल रही है, जिसका उपयोग इस प्रोफाइल को बनाने के लिए किया गया था. अधिकारी इसे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे के रूप में देख रहे हैं और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. इस मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने एक लेटर जारी किया है. 

इससे पहले आतंकी पन्नू ने भी दी थी धमकी

महाकुंभ में ये पहली धमकी नहीं है बल्कि इससे पहले भी खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने महाकुंभ के दौरान हमले की धमकी दी थी. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.

धमकी देने वाले ने बायो में लिखा- मुस्लिम होने पर गर्व

धमकी भरी पोस्ट जिस ID से की गई, उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ई-मेल की डिटेल ले रही है, जिससे ID बनाई गई है। मामले में लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन (Opration Camaander Arvind Kumar Nain) ने लेटर जारी किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक ATS , लखनऊ और SSP कुंभ को लेटर भेजा है। मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।