नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. आज दुनियाभर में बाजार बंद हैं, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं मिले. ऐसे में बाजार सुस्ती के साथ खुला. लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद इसमें मजबूती दिखने लगी और ये धीरे-घीरे ऊपर चढ़ने लगा. शुरुआती हिचकोलों के बाद बाजार में दिनभर मजबूती बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 368 और निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद हुआ. दिसंबर तिमाही के लिए ऑटो कंपनियों के सेल्स आंकड़े आने के बाद निफ्टी ऑटो में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा सब चढ़कर बंद हुए. एनर्जी शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक में बढ़त रही.
सेंसेक्स 78,265 पर खुला. दिन में ये 78,756 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.47% या 368 अंक चढ़कर 78,507 अंक पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी और 13 में गिरावट रही। ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिली। वहीं IT और FMCG शेयर्स में गिरावट रही।
कल सेंसेक्स में रही थी 109 अंक की गिरावट
इससे पहले साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 78,139 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी बिना किसी बदलाव के 23,644 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी 23,638 पर खुला. दिन में ये 23,823 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.41% या 98 अंक चढ़कर 23,743 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.