उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते राजस्थान में भी सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाके शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। राजधानी जयपुर में भी मंगलवार का दिन और रात सीजन के सबसे सर्द दिन और रात रहे। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में शीत दिन तथा पश्चिमी क्षेत्र में शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। अगले 2 से तीन दिनों तक सर्दी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री इजाफा हो सकता है।
राजस्थान में घना कोहरा
राजस्थान के ज्यादातर शहरों में घने से अति घना कोहरा छाया रहेगा। खासतौर पर गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में कल से दो बैक-टू-बैकवेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से ऐसा होगा। क्योंकि इन सिस्टम के आने से उत्तर से आने वाली हवा रूक जाएगी, जिससे दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। दिन में आसमान साफ होने के साथ तेज धूप निकलेगी।
माउंट आबू से ज्यादा ठंडा जयपुर का दिन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में का दिन हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा रहा। माउंट आबू में कल दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि जयपुर में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। जयपुर के अधिकांश हिस्सों में कल शाम 4 बजे तक लोगों को सूरज नहीं दिखा। आसमान में घना कोहरा छाने के साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही। ये जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन भी रिकॉर्ड हुआ। इससे पहले जयपुर में कभी इतना कम अधिकतम तापमान दर्ज नहीं हुआ