पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर सचिन पायलट ने ली चुटकी अपने पुराने अंदाज में लोटें सचिन पायलट, खाचरियावास को लेकर कह दी बड़ी बात 
Tuesday, 17 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

 

कांग्रेस पार्टी की और से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया। राजस्थान कांग्रेस ने अडानी मामला, मणिपुर हिंसा एवं बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कई दिनों बाद एक साथ नजर आए। इस प्रदर्शन में सचिन पायलट अपने पुराने अंदाज में नजर आए। पायलट ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास पर चुटकी ली। तो सचिन पायलट के इस अंदाज को देख सभी को पुराने दिनों की याद आ गई। वहीं मंच पर बैठे सभी लोगों की हंसी छूट गई।

फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए सचिन पायलट
धरने के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने संबोधन में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी का धन्यवाद दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पिछली बार के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, जब पिछली बार प्रदर्शन हुआ था तो पायलट साहब जूते पहनकर आए थे और मैं सैंडल में था। मैंने पायलट साहब से कहा कि जूते पहनकर आए हैं, तो अगुवाई आप ही करना। मैं सैंडल में हूं, उतनी लड़ाई नहीं लड़ पाऊंगा। उनके इस बयान से यह साफ झलक रहा था कि वह सचिन पायलट के साथ अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल पहले मंच को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने प्रदर्शन का किस्सा सुनाया था। इसमें उन्होंने कहा कि गहलोत साहब आप यही बैठे हैं, एक बार प्रदर्शन में मैं और पायलट साहब एक साथ पहुंचे थे। पायलट मुझे आगे ले गए कि साथ चलो। मैंने पायलट साहब से कहा कि वहां लट्ठ पड़ेंगे, आपके तो स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं, मेरे सेंडल है। हमने वहां लट्ठ भी खाए, इसके बाद पायलट साहब ने गिरफ्तारी भी दी थी।

प्रताप सिंह खाचरियावास पर ली सचिन पायलट ने चुटकी 
सचिन पायलट ने प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर कहा- प्रताप सिंह जी लंबा बोले, अच्छा भाषण दिया। आप सबकी सहमित से गहलोत साहब बैठे हैं मैं प्रताप सिंह खाचरिवास को नॉमिनेट करता हूं कि वो आगे जाएं और हमारी बात पूरी मजबूती से रखें। आज प्रताप सिंह खाचरियावास जूते पहनकर आए भी हैं। पायलट ने आगे कहा- "प्रताप सिंह जी मंत्री रहे हैं, पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सब लोग सर्वसम्मित से मानते हैं कि प्रताप सिंह आज जूते पहन कर आए हैं। पुलिस के सामने जो प्रदर्शन करना है, उसमें हम सबके तरफ से प्रताप सिंह खाचरियावास जी को नॉमिनेट करते हैं। आगे जाए और मजबूती से हमारी बात रख दें। सचिन पायलट में आगे कहा कि समय का चक्र घूमता है और घूम कर वहीं आ गया है डोटासरा की सहमति और अशोक गहलोत की मुस्कान को सहमति मानते हुए मैं कहता हूं अगुवाई प्रताप सिंह करें। सचिन पायलट का बयान सुनने के बाद अशोक गहलोत भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकें।

डोटासरा कमाल एक मंच पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट 
आपको बता दें की कांग्रेस में लंबे समय के बाद सभी नेता एक मंच पर नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया‌। लंबे समय के बाद में पार्टी में चले आ रहे मत भेदों को दरकिनार करते हुए एकता की झलक दिखाई दी। प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व की सराहना की ओर अशोक गहलोत और सचिन पायलट को एक मंच पर लाने के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रताप सिंह के इस बयान ने नेताओं के बीच जमी बर्फ को पिघलाने का काम किया। सचिन पायलट ने इस दौरान कहा की यह सब भाजपा का प्रोपेगेंडा है। कांग्रेस एक है और हम सब मिलकर 4 साल बाद फिर से सरकार बनाएंगे। हम किसी पद पर हो या फिर ना हो लेकिन हमारी पार्टी का हर एक नेता और कार्य करता एक जुट और एक साथ है। गहलोत ने कांग्रेस के संकट पर चर्चा की साथ ही कहां की पार्टी जब मुश्किल में होती है तभी असली वफादारों की पहचान होती है।