पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ERCP परियोजना सहित चार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कल पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान को 6500 करोड़ की बड़ी सौगात देने आ रहे हैं जयपुर
Sunday, 15 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

Rajasthan news : चार बड़ी रेल परियोजनाओं का होगा शिलान्यास 
सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कई राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए , इसी कड़ी में 17 दिसंबर यानी कल प्रधानमंत्री राजस्थान को एक बड़ी सौगात देने जयपुर आ रहे हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री  राजस्थान को 6500 करोड़ की लागत से चार रेल परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व एक परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।  इसके साथ ही 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाले समारोह में पीएम पार्वती- कालीसिंध - चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट यानी PKC- ERCP के पहले चरण का भी शिलान्यास करेंगे।

6500 करोड़ की लागत से होगा रेल परियोजनाओं का शुभारंभ 
कल प्रधानमंत्री 1204 करोड़ की लागत की 131.27 किमी लंबी जयपुर -सवाईमाधोपुर रेललाइन  शिलान्यास करेंगे। वहीं 1634 करोड़ की 178.20 किमी लंबी अजमेर - चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) और 3086 करोड़ रुपए की लागत से 271.97 किमी लूनी-समदडी -भीलडी के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास करने वाले हैं। जबकि 604 किमी भीलड़ी -लूनी- समदडी - जोधपुर - मेड़तारोड - डेगाना और रतनगढ़ रेललाइन का विद्युतीकरण का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

ERCP परियोजना से 40% जनता को मिलेगा पेयजल और सिंचाई जल 
इसके साथ ही राजस्थान में एक बड़ी परियोजना, ERCP शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि इस परियोजना के शुरू होने से राजस्थान के  पूर्वी जिलों में पेयजल और सिंचाई जल का संकट दूर हो जाएगा । इससे करीब 40% जनता को पेयजल और सिंचाई जल मिलेगा । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री C. R. पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में जिस परियोजना का उदघाटन करने जा रहे हैं, उनमें 11 नदियों को जोड़ा जाएगा। इसके जरिए राजस्थान को जल - अधिशेष वाला राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

ERCP परियोजना का जनवरी 2024 में साइन हुआ था MoU 
 जनवरी 2024 में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकारों ने ERCP परियोजना का नाम बदलकर पार्वती- कालीसिंध - चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट यानी PKC- ERCP कर दिया , और फिर जल शक्ति मंत्रालय के साथ एक MoU साइन किया था। इस परियोजना का उदघाटन करके पीएम राजस्थान के पूर्वी जिलों में जल संकट को दूर करेंगे । आपको बता दें कि इस योजना के तहत राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा में काली सिंध नदी पर बना हुआ पहला नोनेरा बांध शुरु हो चुका है। जल संसाधन विभाग ने 8 सितंबर से 12 सितंबर तक इस बांध में पानी का भराव करके गेटों की टेस्टिंग की थी। उसके बाद यह बांध शुरू कर दिया गया । आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट पिछले 4 सालों से अटका हुआ था , लेकिन कल प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करके इसको शुरू करेंगे।

[ रिपोर्ट - कोमल कुमावत]