कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती से हुई शुरुआत, परीक्षाओं में धांधली को रोकने के लिए बोर्ड ने लिया यह फैसला राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला , अब परीक्षार्थी देख सकेंगे अपनी OMR शीट
Monday, 09 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

Rajasthan news : ओएमआर शीट की जाएंगी ऑनलाइन अपलोड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाखों विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर दी है। बोर्ड ने परीक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने और बोर्ड और परीक्षार्थियों में पारदर्शिता के लिए एक बड़ा फैसला लिया है । बोर्ड का  फैसला है कि अब से परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा । जिन्हें परीक्षार्थी देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे । यह फैसला पेपर रद्द होने से रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।

जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से की शुरुआत 
बोर्ड ने इस फैसले की शुरुआत कनिष्ठ अनुदेशक यानी जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से की है । आपको बता दें कि यह परीक्षा 16 से 20 नवंबर 2024 और 4 से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी । यह परीक्षा 1821 पदों के लिए करवाई जा रही है । ऐसे में पिछले महीने 16 से 20 नवंबर तक हुई इस परीक्षा की ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है । अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ओएमआर शीट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने क्या कहा 
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि बोर्ड ने यह फैसला परीक्षार्थियों और बोर्ड के बीच पारदर्शिता लाने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि इससे पेपर रद्द करने को रोकने में मदद मिलेगी । फिलहाल जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती परीक्षा से इस फैसले की शुरुआत की गई है। अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है , तो आगे की सभी परीक्षाओं में इसे लागू कर दिया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि परीक्षाओं में बैठने वाले कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ओएमआर शीट को लेकर शिकायतें होती हैं, उन्हें लगता है कि उनका पेपर तो बहुत अच्छा हुआ था , लेकिन बोर्ड ने उनकी ओएमआर शीट को बदलकर उनका रिजल्ट बदल दिया है, ऐसे में वो अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट खुद देख सकेंगे । उन्होंने कहा कि परीक्षा के अगले सात दिनों में ही ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा ।

कहां और कैसे देख सकते हैं ओएमआर शीट
आपको बता दें कि बोर्ड ने 16 से 20 नवम्बर को हुई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती की ओएमआर शीट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी SSO ID पर 10 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक ओएमआर शीट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा , उसके बाद "Get Omr"  पर एवं SSO LOGIN  के माध्यम से recruitment portal के "Get Omr Sheet " पर क्लिक करके अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे। ओएमआर शीट को डाउनलोड करने के लिए Exam type में pre exam , फिर ऑनलाइन आवेदन क्रमांक एवं जन्म दिनांक , पोर्टल के निर्धारित स्थान पर डालनी होगी, इससे ओएमआर शीट डाउनलोड हो जाएगी ।

[रिपोर्ट- कोमल कुमावत]