पीएम नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में आज राइजिंग राजस्थान-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करते हुए देश-विदेश के निवेशकों से यहां निवेश करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान चुनौतियों से टकराने का नाम है. राजस्थान नए अवसरों को बनाने का नाम है. यह राइजिंग ही नहीं बल्कि रिलायबल भी है. राजस्थान के पास अपार प्राकृतिक संपदा का भंडार है. अच्छा नेटवर्क है. एक समृद्ध विरासत है. बड़ा लैंडमार्क और बहुत ही समर्थ युवा शक्ति भी है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर सूबे की भजनलाल सरकार की जमकर पीठ भी थपथपाई.
पीएम मोदी ने समिट में आए देशी और विदेशी निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा
पीएम मोदी ने समिट में आए देशी और विदेशी निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान के पास रोड से लेकर रेलवे तक और हॉस्पिटेलिटी से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक बहुत कुछ है. राजस्थान का यह सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बनाता है. राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है. यहां इतिहास भी है धरोहर भी है. राजस्थान रेस्पेक्टिव होने के साथ ही खुद को रिफाइन करना भी जानता है. यहां विशाल मरुधरा और सुंदर जिले भी हैं. पीएम ने इस दौरान मेक इन इंडिया जिक्र करते हुए इसका पूरा विजन बताया.
राइजिंग राजस्थान के लिए जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया
राइजिंग राजस्थान के लिए जयपुर को दुल्हन की तरह सजाया इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन जयपुर के सीतापुरा में स्थित एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 5000 से अधिक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. इनमें कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गजों समेत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी भाग लेंगे. बड़े उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी और अजय एस. श्रीराम समेत जापान के राजदूत केइची ओएनओ शामिल हैं.