NSUI की एक पोस्ट से घबराई भजनलाल सरकार NSUI की एक पोस्ट से घबराई भजनलाल सरकार, अलसुबह डिटेन किए गए NSUI के कार्यकर्ता
Sunday, 08 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

NSUI की एक पोस्ट से घबराई भजनलाल सरकार, अलसुबह डिटेन किए गए NSUI के कार्यकर्ता PM MODI के दौरे से पहले NSUI प्रदेश अध्यक्ष Vinod Jakhar समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया I NSUI के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात 

NSUI की एक पोस्ट से घबराई भजनलाल सरकार, अलसुबह डिटेन किए गए NSUI के कार्यकर्ता

आज प्रदेश की भजन लाल सरकार ने अपने ड्रिम प्रोजेक्ट यानी राईजिंग राजस्थान की शुरूआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जयपुर पहुंचे है और राईजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन किया है। ऐसे में जयपुर में तीन दिन चलने वाली इस समिट में देश विदेश के कई बड़े उद्योगपती हिस्सा लेने वाले है।  लेकिन प्रदेश की NSUI के ट्व्टिर हैंडल से जारी एक पोस्ट ने भजनलाल सरकार के पसीने ला दिए, और आनन फानन में जयपुर पुलिस ने अचानक NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं को डिटेन कर थाने में बैठा रखा है।

 एनएसयूआई पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात 

एनएसयूआई पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के मामले को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है. हालांकि इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. दरअसल NSUI के Twitter हैंडल से रविवार देर रात एक पोस्ट की गई थी जिसमें सोमवार यानी आज राईजिंग राजस्थान समिट के दौरान NSUI द्वारा विरोध प्रदर्शन करने बात कही गई थी। एनएसयूआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश नाराणिया के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले एनएसयूआई के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके आवास से डिटेन कर लिया है.

पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है