लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने उठाया एक्सप्रेस-वे का मुद्दा, गडकरी का जवाब सुन रह जाओगे दंग  लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के एक्सप्रेस-वे पर पूछे गए सवाल पर ये क्या बोल गए गडकरी 
Wednesday, 04 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और दुर्घटनाओं पर पूछा था सवाल

 

 

नागौर से लोकसभा सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे में तकनीक खामियों पर सवाल पूछा। साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे के लिए अवाप्त की गई सिंचित भूमि का कम मुआवजा देने का भी मुद्दा उठाया। उनके इस सवाल पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा की अगर ठेकेदार गड़बड़ी करेगा तो बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा।

केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की हाईवे निर्माण की गुणवत्ता पर समझौता नहीं करेंगे। दुनिया में सबसे कम समय में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में कुछ खामियां मिली है। चार ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जा रहा है। जबकि इस साल सब देखेंगे कि ठेकेदार कैसे ब्लैक लिस्टेड होंगे और उन्हें ठोक-पीटकर ठीक कर देंगे।

हनुमान बेनीवाल ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल 
लोकसभा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने को लेकर सवाल किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा एक साल में दुर्घटनाओं में 150 से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इस सवाल को लेकर बेनीवाल ने मोदी सरकार को घेरा। हनुमान बेनीवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने देश की आधारभूत संरचना का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए जिस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन 12 फरवरी 2023 में किया था। यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है, जिसके निर्माण में 1 लाख करोड़ रुपए व्यय का बजट रखा गया। उस एक्सप्रेसवे के घटिया निर्माण की सच्चाई चंद महीनो में उजागर हो गई। इस सवाल पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें जवाब देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और अब तक की कार्रवाई का अपडेट दिया, लेकिन इसके बावजूद बेनीवाल नहीं रुके और कुछ टेक्निकल सवाल पूछने लगे।

लोकसभा में उठाया दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का मुद्दा 
इस दौरान हनुमान बेनीवाल के सवालों का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा की जो ठेकेदार सही से काम नहीं करेगा उसे बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे। नितिन गडकरी ने कहा अमेरिका और यूरोप में  एक्सप्रेस-वे बनाने वाले स्टोन मेस्टिक एस्फाल्ट तकनीक से एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है। दस साल की गारंटी है। आईआईटी खडगपुर और आईआईटी गांधीनगर से जांच करवाई गई। नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक हम लेकर आ रहे हैं। अगले संसद के सत्र से पहले कोई भी टोल नाका नहीं रहेगा। किसी भी वहां को रुकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही जितना प्रवास करेंगे उतने का ही टोल भी लगेगा। इसके बाद में पूरा टोल नहीं देना होगा। हनुमान बेनीवाल के लगातार सवाल पूछने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हनुमान बेनीवाल की क्लास लगा दी। हनुमान बेनीवाल को चुप कराने के लिए ओम बिरला ने तंज कसा। ओम बिरला ने कहा आप टेक्निकल इंजीनियर थोड़े हो बस जो भी आता है वहीं पढ़ लेते हो।
आपको बता दें राजस्थान से निकल रहे कई नेशनल हाईवे प्रदेश में हुई बारिश के बाद से ही खराब है। इन नेशनल हाईवे की हालत को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। वहीं जयपुर से लेकर दिल्ली तक 6 लेन हाईवे भी पूरा नहीं बन पाया है।