नई नीतियों से प्रदेश में बढ़ेंगे उद्योगों और रोजगार के अवसर राइजिंग राजस्थान समिट से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी की 9 नई नीतियां
Wednesday, 04 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

Rising rajasthan summit : नीतियां राज्य को देश में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
मुख्यमंत्री कार्यालय में बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने 9 नई नीतियां जारी की । यह उम्मीद की जा रही है कि इन नीतियों से प्रदेश में उद्योग और रोजगार के अवसरों को नए पंख लग जाएंगे। सरकार ने इन नीतियों को राइजिंग राजस्थान समिट के ठीक पहले जारी किया है, जिससे उद्योगपतियों को नई नीतियों की जानकारी दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नीतियां राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी । इससे न केवल निवेश आकर्षित होगा , बल्कि प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा । 

जानिए कौन कौनसी हैं नई नीतियां 
इन नीतियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य ये है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना , और बजरी की कालाबाजारी को रोकना। प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई दिशा एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इन नीतियों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें निर्यात प्रोत्साहन नीति, स्वच्छ ऊर्जा नीति, एक जिला - एक उत्पाद नीति , Msme नीति , क्लस्टर योजना, पर्यटन नीति , राजस्थान एम -सैंड नीति , avgc- xr नीति और खनिज नीति शामिल हैं।

प्रदेश की जीडीपी में खनिज क्षेत्र के योगदान को 2029 - 30 तक 5% तक पहुंचाने का लक्ष्य 
बताया जा रहा है कि सरकार प्रदेश की जीडीपी में खनिज क्षेत्र के योगदान को 2029 - 30 तक 5%, और 2046 - 47 तक 8% पहुंचाना चाहती है। इस नीति में 5 साल में 50 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है । वहीं एक जिला - एक उत्पाद नीति सबसे महत्वपूर्ण है, इसमें देश विदेश की प्रदर्शनियों में प्रदेश के उत्पाद ले जाने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । और इसके लिए अलग से एक मार्केटिंग टीम बनाई जाएगी 

सीएम ने कल लिया अपना सातवां संकल्प 
सीएम ने बुधवार को अपना सातवां संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि Rising Rajasthan Summit में राजस्थान की अनूठी कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा और विश्व पटल पर राजस्थान की कला और संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाएगा।

[रिपोर्ट- कोमल कुमावत]