नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को हटाने की कार्रवाई कर सकती है सरकार सीएम की राज्यपाल से मुलाकात के बाद हलचल तेज, राजस्थान में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार 
Monday, 02 Dec 2024 12:30 pm

Golden Hind News

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं राजभवन के मुताबिक यह शिष्टाचार मुलाकात है। राजस्थान उपचुनाव के नतीजे के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगने लगे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा के पांच विधायक जीत कर आए हैं। इसके बाद से ही कैबिनेट विस्तार की संभावना काफी जताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है। वहीं नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को हटाने के कार्यवाही भी सरकार कर सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है।
उपचुनाव के बाद संगठन में काम हुआ तेज
दरअसल कोटे के हिसाब से सरकार में कुल 30 मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में अभी मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री ही हैं। जबकि, कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। कुछ राज्य और स्वतंत्र प्रभार मंत्री विभाग में भी फेरबदल हो सकता है। उपचुनाव में जिस तरह से बीजेपी को जीत मिली है उसे लेकर भी यहां संगठन में काम तेज हो गया है।
मंत्रियों के विभागों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार
राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाली जनसभा के बाद मंत्रिमंडल के बादल की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री स्तर पर इन सबको लेकर तैयारी कर ली गई है। मंत्रियों के विभागों के कामकाज की रिपोर्ट भी तैयार है। साथ ही संगठन के स्तर पर फीडबैक लिया जा चुका है। पीएम मोदी की रैली के बाद में कम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर रहेंगे इस दौरान कैबिनेट विस्तार के मामले में विस्तृत चर्चा हो सकती है।
मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह
खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा को वर्षों बाद में जीत मिली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भाजपा यहां से कृषि मंत्री दे सकती है। बीजेपी रेवत राम दंगा को मंत्री बनाकर एक बड़ा संदेश दे सकती है। आपको बता दे झुंझुनू में भी बीजेपी को 10 को बाद जीत मिली है। ऐसे में राजेंद्र भानु को भी मंत्री पद मिल सकता है। इस लिस्ट में शांता मीणा का नाम भी शामिल है। शांता मीणा ने सलूंबर से जीत हासिल की है। इन सभी को राज्य मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे है।
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बार राजस्थान आएंगे। 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।  राज्य सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने में मिशन मोड में लगी हुई है। वहीं, 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ भी है।  राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ईआरसीपी का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

आपको बता दें कई मंत्री ऐसे भी हैं जिनका विभाग बदला जा सकता है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, राज्यमंत्री केके विश्नोई, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,  कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के विभाग में बदलाव किया जा सकता सकता है। इन मंत्रियों के काम को लेकर कई बार शिकायत भी जा चुकी है। ऐसे में विभाग में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।