हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संभल हिंसा मामले में पुलिस ने जारी किए 250 पत्थरबाजों के पोस्टर 
Wednesday, 27 Nov 2024 12:30 pm

Golden Hind News

संभल। मस्जिद में मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद संभल में सर्वे किया जा रहा है। दूसरे चरण के सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 250 आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस प्रशासन इन पोस्टरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ-साथ शहर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा करवा रहा है। पुलिस की ओर से जो भी व्यक्ति इन बदमाशों की पहचान कर उनका पता बताता है उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी साथ ही साथ उसे इनाम भी दिया जाएगा। पुलिस की ओर से उपद्रव मचाने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम में भी गठित की गई है। पुलिस की यह टीम उत्तराखंड के साथ-साथ एनसीआर दिल्ली में भी आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने जिन 27 लोगों को गिरफ्तार किया है उनका भी डाटा कंगाल जा रहा है।

हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार जमा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा। सर्वे के दौरान जिन लोगों ने पत्थर बरसाए थे, आगजनी करने की कोशिश की थी और फायरिंग की थी उनमें से अधिकांश लोग ड्रोन कैमरे और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। इन सीसीटीवी कैमरे की मदद से ही आरोपियों के पोस्टर निकले गए हैं।

250 लोगों के पोस्टर निकलवाए
पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक 250 लोगों के पोस्टर निकलवाए गए हैं। इन सभी पोस्टों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा करवाया जा रहा है। इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस प्रशासन की ओर से इनाम दिया जाएगा। पुलिस की माने तो हिंसा के दौरान कुछ महिलाएं भी पत्थरबाजी करते हुए नजर आई थी।

पुलिस जगह-जगह  दे रही दबिश
इस हिंसा के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पुलिस ने उसी दौरान कार्रवाई करते हुए मामले में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। सभी आरोपियों के मोबाइल से डाटा रिकवर करने के लिए एक टीम भी जुटी हुई है। इस डाटा के सामने आते ही यह पता चल जाएगा कि आखिर हिंसा से पहले इन सभी लोगों ने क्या रणनीति तैयार की थी। फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस प्रशासन को दर्जनों ऐसे मकान मिले जिन पर ताले लटके हुए हैं। इन घरों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी घर छोड़कर फरार हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस लगातार सभी आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।