एक मुद्दे के कारण संसद बाधित इंडी गठबंधन में दिखी Adani मुद्दे को लेकर फूट, कांग्रेस को TMC ने सुना दी खरी खरी 
Wednesday, 27 Nov 2024 12:30 pm

Golden Hind News

 

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार दो दिनों से अदाणी और मणिपुर मुद्दे पर हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष लगातार दोनों मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। ऐसे में हंगामा बढ़ने पर दोनों सदनों की कार्यवाही को भी स्थगित करना पड़ा है‌। अदाणी वाले मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन में फूट पड़ती हुई भी दिखाई दे रही है।
दरअसल अदाणी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में आरोप लगाए गए। जिसके बाद सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। वहीं तृणमूल कांग्रेस यानी TMC ने इस मामले में अपने कदम पीछे कर लिए हैं। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल को केंद्रीय निधि से वंचित किए जाने और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेगी। टीएमसी ने यह साफ कर दिया है कि वैसे कोई भी मुद्दे नहीं उठाएगी जिससे की कार्यवाही बाधित हो। लोकसभा में पार्टी के उपनेत काकोली घोष ने कहा की तृणमूल कांग्रेस संसद में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए अपना ध्यान केंद्रित करेंगी।

एक मुद्दे के कारण संसद बाधित
वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता दस्तीदार ने कहा की हम नहीं चाहते हैं कि एक मुद्दे के कारण संसद बाधित हों हम चाहते हैं कि संसद चले। हमे सरकार को उसकी कई विफलताओं के लिए जवाब दे ठहरना चाहिए। वही तृणमूल कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह गठबंधन का हिस्सा जरूर है लेकिन उसका दृष्टिकोण अलग है। राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी गठबंधन का हिस्सा जरूर है लेकिन राज्य में वह किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन में नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से मनरेगा और अन्य केंद्रीय निधियों को रोका जाना मुख्य मुद्दा है।‌ जिस पार्टी और जोर तरीके से सदन में उठाने वाली है। टीएमसी ने जनता से जुड़े मुद्दे ही सदन में उठाने का निर्णय लिया है।