जयपुर। उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। राजस्थान में भी पारा लगातार गिर रहा है। राजस्थान के कई जिले ऐसे हैं जहां का तापमान 10 डिग्री से नीचे जा पहुंचा है। लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बढ़ गई ठंड के कारण बाड़मेर का पारा 3.4 डिग्री तक गिर गया है। वही अजमेर में भी लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक
राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड की दस्तक के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर सर्दी को दूर भागते विभिन्न नजर आए। वहीं कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कई दिनों तक यही स्थिति देखने को मिलेगी। दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही राजस्थान का पारा और गिरने लगेगा। जिससे लोगों को और भी जबरदस्त ठंड का एहसास होने वाला है।
माउंट आबू का पारा 6.8 डिग्री
राजस्थान की हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो यहां पारा लगातार गिर रहा है। माउंट आबू का पारा 6.8 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से एक तरह का तूफान आने वाला है। इसके आने से राजस्थान में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके साथ ही राजस्थान में बर्फीली हवाएं भी चलने लगेगी। मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है।