नई दिल्ली। मुख्यमंत्री दिया कुमारी दिल्ली दौरे पर है। दिल्ली पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। इस दौरान दिया कुमारी ने अन्नपूर्णा देवी से महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की। दिया कुमारी ने पूरक पोषाहार दरों को बढ़ाने की मांग की है। दिया कुमारी ने कहा कि पोषाहार के दरों में 2017 में बदलाव किया गया था। और अब एक बार फिर से पोषाहार की दरों में पुनर निर्धारण की जरूरत है। दिया कुमारी ने केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से विभाग की विभिन्न योजनाओं में केंद्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को एक मुस्त जारी करने की मांग की है।
नए आंगनबाड़ी भवनों की भी रखी मांग
दिया कुमारी ने इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री के सामने नए आंगनबाड़ी भवनों की भी मांग रखी है। दिया कुमारी ने कहा की 900 ने आंगनबाड़ी भवनों की मांग को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवा दिया गया है। अब इन प्रस्ताव पर कार्यवाही का इंतजार है। इसके साथ ही दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को मरम्मत के लिए मिलने वाले रूपए को भी जरूरत के हिसाब से बढ़ाने की मांग रखी है। दिया कुमारी ने कहा आंगनबाड़ी केदो की मरम्मत के लिए 50000 से लेकर लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसे में इस राशि को बढ़ाया जाए ताकि समय पर मरम्मत कराई जा सके।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर को लेकर की चर्चा
देश के सभी राज्यों में महिला बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय चिंतन शिविर जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। दिया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में महिला बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ सभी राज्यों के महिला बाल विकास मंत्री भाग लेंगे। इस शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों, पोषाहार के साथ-साथ विभिन्न विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस शिविर में राज्यों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रोडमैप भी तैयार किया जाएगा।