माकपा जिला नीमकाथाना सांगठनिक कमेटी का प्रथम जिला सम्मेलन संपन्न हुआ, कामरेड ओमप्रकाश यादव नवनिर्वाच  पार्टी का कार्यकर्ता बनने के लिए होना पडता है संगठन के लिए निष्ठावान और ईमानदार: कामरेड
Tuesday, 19 Nov 2024 00:00 am

Golden Hind News

जयपुर: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी नीमकाथाना सांगठनिक कमेटी का प्रथम जिला सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी मंच, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य नगर मेगोतीया धर्मशाला नीमकाथाना में संपन्न हुआ। कामरेड गोपाल सैनी एडवोकेट ने बताया कि पर्यवेक्षक राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम सांसद सीकर व राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड फूलचंद बर्बर व कॉमरेड किशन पारीक मौजूद रहे सर्वप्रथम कॉमरेड कैलाश सोनी ने  झंडारोहण किया सभी साथियों ने कॉमरेड सितारा येचुरी, बुद्धदेव भट्टाचार्य सहित सभी शहीद साथियों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया कामरेड कैलाश समोता, लखन लाल सैनी, संदीप जीनगर ने अध्यक्ष मंडल का नेतृत्व किया तथा कॉमरेड गोपाल सैनी एडवोकेट, रोशन लाल गुर्जर, पूरण सिंह कुड़ी ने संचालन किया प्रबंधन समिति कॉमरेड रतनलाल सिंगल, के एल संतोषी, निरंजन सैनी रहे मिनट्स कमेटी में संजय सैनी कैलाश सैनी रहे जांच पड़ताल कमेटी में विष्णु नायक ओमप्रकाश सैनी रहे मंच संचालन कॉमरेड रामवतार लाम्बा एडवोकेट ने किया।

शहीदों की याद में किया मौन धारण
जिसमें प्रथम सत्र में  शहीद साथियों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड फूलचंद बर्बर ने संबोधित करते हुए कहा, कि पार्टी के सभी साथियों को पार्टी का संविधान व कार्यक्रम की जानकारी सभी को रखनी चाहिए। पार्टी में सबसे मजबूत सबसे प्रथम कार्य ईमानदारी का है ईमानदारी से पार्टी व जनता के हित को अपने स्वार्थ से ऊपर जो साथी रखता है, वही सच्चा कम्युनिस्ट है। कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य हर कोई नहीं बन सकता है कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य बनने के लिए पार्टी के किसी ने किसी जन संगठन में कार्य करना होता है साम्यवाद मार्क्सवाद लेनिनवाद का अध्ययन हर एक साथी को करना चाहिए लोक लहर जनवाद सभी साथियों को पढ़ना चाहिए बाद में सांगठनिक कमेटी इंचार्ज नीमकाथाना तहसील सचिव कामरेड गोपाल सैनी ने जिला नीमकाथाना सांगठनिक कमेटी के प्रथम जिला सम्मेलन में सचिव रिपोर्ट रखी रिपोर्ट बहस में  कॉमरेड नाथूराम सैनी, निरंजन लाल सैनी, विजेंद्र सिंह शेखावत, इंद्राज  सैनी, कैलाश सुविवाल, संदीप दिनकर, राजेंद्र सैनी, फूलचंद सैनी, रोशन लाल गुर्जर, विष्णु नायक, अनिल कुमार परसिया ने हिस्सा लिया  

सरकार ने किया है नौजवानों के हितों के साथ कुठाराघात करने का काम
सम्मेलन के द्वितीय सत्र में कॉमरेड गोपाल सैनी ने रिपोर्ट का जवाब रखा सम्मेलन में महिपाल पूनिया ने फसल बीमा क्लेम व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा जिसका अरविंद गढ़वाल ने समर्थन कर जिले में मजबूती से लागू करने का निर्णय लिया गया। जिले में बेरोजगारी के सवाल को लेकर विक्रम यादव ने प्रस्ताव रखा प्रदेश की सरकार ने लगातार नौजवानों के हितों के साथ कुठाराघात करने का काम किया है नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रहा है प्रदेश की सरकार ने स्कूल  व्याख्याता के पदों के लिए जहां 17500 पद रिक्त पड़े हैं लेकिन सरकार ने मात्र 2202 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है जो नौजवानों के भविष्य के साथ अन्याय है जिसका समर्थन किशोर सैनी ने किया। जितेंद्र यादव ने छात्र संघ चुनाव चालू करवाने की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा जिसको विष्णु नायक ने समर्थन करते हुए जिले में बड़ा आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया गया

यमुना जल नीमकाथाना जिले के लिए किसी वरदान से कम नहीं 
नीमकाथाना को नहर से जोड़ने की  मांग को लेकर पूरण सिंह कुड़ी ने प्रस्ताव रखा यमुना जल नीमकाथाना जिले के लिए किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि किसान के लिए बेहतर फसल उत्पादन करने के लिए यमुना जल ही एकमात्र विकल्प है  नीमकाथाना जिले को नहर से जोड़ा जाए ताकि बंजर भूमि में खेती हो सके व पानी की समस्या दूर हो सके तमाम बांधों को सिंचाई विभाग के अधीन रखा जाए जिसका मदन लाल काजला ने समर्थन करते हुए इसे लागू करने की बात कही। नथु राम सैनी ने प्रस्ताव रखा की केंद्र सरकार की महंगाई की मार से जनता त्रस्त है जिसका समर्थन विनय प्रकाश सैनी ने किया इसके लिए जिले भर में आंदोलन किया जाएगा। महिलाओं ,दलितों और अल्पसंख्यक के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं जिसका प्रस्ताव किरण सैनी ने रखा जिसका समर्थन करते हुए शिवराम लांबा ने कहा जिले भर में माकपा गंभीर है लगातार आंदोलन कर रही है।

भजनलाल सरकार नए जिलों को रद्द करने की कर रही है बयानबाजी
रतनलाल सिंगल ने प्रस्ताव रखा की नीमकाथाना जिले में सहायक श्रम आयुक्त की नियुक्ति की जाए ताकि संगठित मजदूरों को फायदा मिल सके क्योंकि सीकर 90 किलोमीटर के लगभग पड़ता है मजदूर अपना काम छोड़कर सीकर जाने में कठिनाई महसूस करता है आर्थिक नुकसान भी होता है इसलिए  जिले में श्रम कार्यालय खोला जाए प्रस्ताव का चिरंजीलाल ने समर्थन किया। प्रकाश सैनी ने प्रस्ताव रखा की नीमकाथाना जिले को यथावत रखा जाए की नीम का थाना जिला बनाने की मांग वर्षो पुरानी मांग रही है पिछली कांग्रेस सरकार ने नीम का थाना जिला बनाने की मांग को पूरा किया परंतु जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है यह लगातार जिलों को रद्द करने के पक्ष में बयान बाजी करते आ रहे हैं और जो कमेटी बनाई है जिलों के मूल्यांकन के लिए उनकी कोई वास्तविक रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है इसलिए नीमकाथाना जिला सभी मापदंडों को पूर्ण करता है इसलिए नीम का थाना जिले को यथावत रखा जाए प्रस्ताव का जितेंद्र यादव ने समर्थन किया कहा कि जिला को यथावत रखने को लेकर हमें संघर्षित रहना होगा। किशोर सैनी ने प्रस्ताव रखा कि सांप्रदायिकता लगातार पूरे देश में बढ़ रही है इसके लिए आर एस एस व भाजपा की सरकार जिम्मेदार है इसके खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होकर बड़े संघर्ष की जरूरत है जिसका इंद्राज सैनी ने समर्थन किया इस प्रकार जिला सम्मेलन में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए जिसको लेकर माकपा भविष्य में एक बड़े आंदोलन की तैयारी  कर रही है। सम्मेलन के अंतिम सत्र में जांच पड़ताल कमेटी से कॉमरेड ओमप्रकाश सैनी ने सम्मेलन में भाग ले रहे 59 डेलीगेट साथियों के परिचय प्रतिवेदन के बारे में बताया बाद में राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड किशन पारीक ने 11 सदस्यों की नई जिला कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा जिसमें कामरेड ओम प्रकाश यादव सचिव गोपाल सैनी, रोशन लाल गुर्जर, रतनलाल सिंघल, कैलाश समोटा, विजेंद्र सिंह शेखावत, पूरन सिंह कुड़ी, संदीप जीनगर, नाथूराम सैनी, निरंजन सैनी, विष्णु नायक को सदस्य बनाया गया 

सांसद कामरेड अमरारम ने किया सम्मेलन में आए हुए सदस्यों का आभार व्यक्त
दिनांक 13, 14 व 15 दिसंबर को होने वाले राज्य सम्मेलन में नीमकाथाना जिले से कॉमरेड ओम प्रकाश यादव, गोपाल सैनी, कैलाश समोटा, संदीप जीनगर आदि सदस्य भाग लेंगे। सम्मेलन के अंत में राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम सांसद सीकर ने सम्मेलन में आए हुए तमाम डेलिगेशन साथियों का आभार व्यक्त कर राज्य कमेटी की तरफ से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई संदेश देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान एनडीए की सरकार जिसका नेतृत्व भाजपा कर रही है यह सांप्रदायिक व कारपोरेट की सांठ गांठ है जिसके कारण पूंजी पतियों को देश की बहुमूल्य संपत्तियों को कौड़ियों के भाव बेच रही है नहर के पानी के लिए हरियाणा सरकार से जो एम ओ यू किया गया है जिसमें समझौते के तहत 31000 करोड़ की रुपए की डीपीआर बनाई गई थी वो मिलना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री आनन फानन वाहवाही लूटने के लिए नकली एम ओ यू बनाया गया जिसको सूचना के अधिकार के तहत प्रतिलिपि आज तक मुहैया नहीं करवाई यह प्रदेश की सरकार की सबसे बड़ी विफलता है जिले के किसानों के साथ नकली खाद बीज डीएपी जो किसान अपनी फसल के अधिक उत्पादन और बेहतर फसल पैदा करने के लिए इस्तेमाल करता है जिसको इनकॉरपोरेट लोगों ने अधिक मुनाफा कमाने के लालच में किसानों को नकली खाद बिज मोहिया कराकर धोखा किया जा रहा है अंत में अध्यक्ष मंडल से कॉमरेड लखन लाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन का समापन किया गया ।  जयपुर से संदीप अग्रवाल