धर्म की गद्दी से राजनैतिक बोल विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही श्री राम कथा में जगदगुरु रामभद्राचार्य ने आरक्षण पर की टिप्पणी ।
Thursday, 14 Nov 2024 00:00 am

Golden Hind News

जयपुर: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही श्री राम कथा में कथा सुनाते हुए आरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा की आज छोटी छोटी जातियों में राजनेता हमारे समाज को बांटने का काम कर रहे हैं । अगर सरकार में दम है तो जातियों के आधार पर आरक्षण बंद कर दे आर्थिक आधार पर आरक्षण हो तो अपने आप जाती प्रथा समाप्त हो जाएगी । महाराज ने आगे बढ़ते हुए कहा हमने सवर्ण में जन्म लेकर कोई पाप किया है क्या ? कोई एससी, एसटी, ओबीसी नहीं है हम सब हिंदू और भारतीय एक है । कोई अछूत नहीं है चारों वर्ण भगवान के द्वारा ही बनाए गए है ।

जानकारी के अनुसार इस दौरान कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री मदन दिलावर, केके विश्नोई, राजेंद्र गहलोत, कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा, बालाजी गौशाला संस्थान अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, समिति सचिव अनिल संत आदि मौजूद रहे। कथा के दौरान ही महाराज बी गलता गद्दी के विषय में भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा हमारे आद्र रामानंदाचार्य जी ने 25 लाख हिंदुओं का एक साथ परिवर्तन किया था। मैं वर्तमान चतुर्थ रामानंदाचार्य हूं। मैं आचार्य चरण को वचन देता हूं गलता गद्दी के समक्ष, हम ऐसे कुछ प्रयास करेंगे, जिससे भारत में 80 प्रतिशत हिंदू हो जायेंगे । तब सब कुछ ठीक हो जाएगा। सबका उपाय है। बहुत बच्चा पैदा करने की आवश्यकता नहीं है।सभी हमसे बिछड़ गये है बिछड़े हुए हिंदुओं को हम वापस लेकर आयेंगे कथा में आगे प्रवचन देते हुए रामभद्राचार्य जी ने महिलाओं की आलोचना करते हुए कहा कि आजकल ये जो महिलाये अपने बाल कटवा लेती हैं ये ग़लत है ।

जब जब भारतीय इतिहास में महिलाओं के केश पर अत्याचार हुआ तब तब भगवान ने अवतार लिया । रावण ने जब वेदवती का केश छुए थे तब राम का अवतार हुआ। कंस ने जब देवकी के केश छुए तब श्रीकृष्ण का अवतार हुआ। आज भी चित्रकूट में सीता जी के मंदाकिनी में केश धोने के बाद सुखाते हुए फट-फट के आवाज सुनाई देती है। मैं कह रहा हूं बिल्कुल मुझे दर्शन हुए हैं। मैंने इंदिरा गांधी से भी यह कहा था । आख़िर में उन्होंने बात ख़त्म करते हुए कहा मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं , था और रहूंगा। अब हम सत्ता बदलना नहीं चाहते। चौथी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे ।

(रिपोर्ट : शौर्य शर्मा)