जयपुर : प्रदेश में अबुझ सावों पर बालविवाह को रोकने के लिए ऑपरेशन लाडली चलाया शुरू हो गया है । यह अभियान राजस्थान पुलिस द्वारा 11 से 16 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दें कि इस दौरान पुलिस गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और बालविवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई भी । ज्यादा जानकारी देते हुए सिविल राइट्स के आई जी जय नारायण के अनुसार 12 नवंबर को प्रदेश में बड़ी संख्या में शादियां होने के कारण, ऐसे में इस दिन विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ऑपरेशन लाडली के तहत प्रमुख स्थानों पर पोस्टर, रैली, नुक्कड़ नाटक और डॉक्यूमेंट्री दिखाकर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ सचेत करा जा रहा है।ऐसी तमाम खबरों के लिए बने रहिए गोल्डन हिंद न्यूज के साथ।।
(रिपोर्ट : पवन गौड़)