अजमेर : नगरीय विकास एंव स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को अजमेर दौरे पर रहे । वे सर्किट हाऊस में जनसुनवाई कर रहे थे तभी सुनवाई के दौरान अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल गुस्से में नज़र आई । आपको बता दे पिछले महीने अन्नासागर किनारे गैस गोदाम सीज करने की कार्रवाई को विधायक ने ग़लत बताया है । उन्होंने यूडीएच मंत्री से शिकायत करी और कहा अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा गैस गोदाम की मान्यता देने, फ्री होल्ड पट्टा देने के बावजूद भी गोदाम सीज किया गया । ना तो नोटिस दिया गया और ना ही काग़ज़ देखे जा रहे है अधिकारी मनमानी कर रहे है । जिले के 15 हज़ार गैस उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
अनीता ने उत्तर जोन के उपायुक्त पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि उन्हें फ़ोन करता है तो उपायुक्त कहते है अब फ़ोन करा तो 50 हज़ार रुपये लगेंगे । विधायक ने आगे बढ़ते हुए कहा मैं इसे मारूँगी उपायुक्त को जल्दी बुलाया जाये ।मामले में तुरंत एक्शन लेते हुये मंत्री खर्रा ने उपयुक्तों के जोन बदल दिये जारी निर्देश के अनुसार सूर्यकांत शर्मा को उपायुक्त जोन उत्तर लगाया गया वही दूसरी ओर भरतराज को किशनगढ़ उपायुक्त बनाया गया है। इस मामले पर बयान देते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा जल्द से जल्द अगर शिकायतों का समाधान नहीं हुआ तो हम दूसरा कदम उठायेंगे । ऐसी तमाम खबरों के लिये बने रहिये गोल्डन हिन्द न्यूज़ के साथ ।।
( रिपोर्ट - शौर्य शर्मा )