राजस्थान उपचुनाव: राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, माफी की मांग राहुल गांधी के अभद्र बयान की टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल राहुल गांधी को माँगनी होगी माफी ।
Thursday, 07 Nov 2024 12:30 pm

Golden Hind News

जयपुर : राजस्थान भाजपा प्रभारी  डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश के समस्त क्षत्रिय समाज से माफी माँगनी चाहिए । राहुल गांधी ऐसे कड़वे बोल कहते नज़र आ रहे है कि “राजाओं महाराजाओं का राज था जो भी वह चाहते थे वह कर देते थे किसी की जमीन चाहिए होती थी, वह उठा कर ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लाये और देश को संविधान दिलवाया।”  इस बयान से देश के मान सम्मान गौरव और राजा महराजाओं के इतिहास को क्षति पहुंचाई गयी  है । राजस्थान की सभ्यता, गरिमा , और संस्कृति के लिए किसी नेता द्वारा ऐसा अपमान किया जाना स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

डॉ अग्रवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा की आज जिस अखंड भारत को हम देख रहे हैं, उस भारत को अखंड बनाए रखने में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है। हमने बचपन से पृथ्वीराज चौहान महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं को पढ़ा, वे हमारे आदर्श रहे हैं। ऐसे समाज का अपमान करने वाले राहुल गांधी को मेरी स्पष्ट सलाह है कि अपनी मुर्खतापूर्ण बयान को वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा आने वाले दिनों में इनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा। आगे बढ़ते हुए अग्रवाल ने कहा इन उपचुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा, भाजपा ऐतिहासिक रूप से उपचुनावों में 7-0 से जीत हासिल करेगी। 
ऐसी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिये गोल्डन हिन्द न्यूज़ के साथ ।।

(रिपोर्ट : शौर्य शर्मा )