राइजिंग राजस्थान की उन्नति शिक्षा से राइजिंग राजस्थान प्री-समिट में शिक्षा के क्षेत्र में 28 हज़ार करोड़ के 507 एमओयू हुए
Thursday, 07 Nov 2024 00:00 am

Golden Hind News

जयपुर : शिक्षा विभाग की और से राजधानी जयपुर में बुधवार को राइजिंग राजस्थान के तहत एजुकेशन प्री-समिट का आयोजन हुआ । प्री-समिट में 28 हज़ार करोड़ के 507 एमओयू हुए । कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, युवा एंव खेल विभाग मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने अपनी उपस्थिति दी । आपको बता दे कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की हम 6 लाख से अधिक युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देने की तैयारी कर रहे हैं। चाहे खनन हो, स्वास्थ्य हो या ऊर्जा, सभी क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जा रहे है ।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 राजस्थान के लिए आर्थिक विकास के एक नए युग की रचना करेगा । वही दूसरी और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक सहायता देना नहीं बल्कि राजस्थान के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है । वही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की मैं अपनी माटी से जुड़ने के लिए राजस्थान के लोगों का, निवेशकों का , भामाशाहों का , दानदाताओं का आभार प्रकट करता हूं। वही युवा एंव खेल विभाग मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपनी बात रखते हुए कहा शिक्षा डिग्री के लिए नहीं जीवन के लिए होनी चाहिए। जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने राउंड टेबल इंडिया के साथ एमओयू किया, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में अगले आने वाले पांच वर्षों में 650 कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 50 करोड़ रुपए है ।आपको बता दे इस प्री समिट का लक्ष्य नई तकनीकों में बढ़ावा देना है जिसमे ई लर्निंग , डिजिटल शिक्षा , शिक्षा के क्षेत्र में विकास और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करना शामिल हैं ।

( रिपोर्ट : शौर्य शर्मा )