जयपुर/भरतपुर: भरतपुर जिले (Bharatpur District) में थाना उद्योग नगर (Udhyog Nagar) क्षेत्र के रीको एरिया (Ricco Area) स्थित पीएनबी बैंक (PNB Bank) में 12 जनवरी को दिनदहाड़े फायरिंग (Firing) कर लूट करने के मामले में पुलिस (Police) ने एक और आरोपी कल्ला उर्फ कारूआ उर्फ लक्ष्मण जाटव पुत्र सुरेश (31) निवासी जाटव मोहल्ला बिलोनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर (Dholpur) को गिरफ्तार किया है। एसपी मृदुल कच्छावा (SP Mridul Kachawa) ने बताया कि 12 जनवरी 2024 की दोपहर करीब 12:30 बजे रीको एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर स्टाफ को धमका कर कैश काउंटर (Cash Counter) से 24 हजार 380 रुपए लूट कर भाग गए थे। शाखा प्रबंधक अंकुश मित्तल (Brnch Manager Ankush Mittale) की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी कच्छावा ने बताया कि एसएचओ हनुमान सहाय (SHO Hanuman Sahay) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage),घटनास्थल पर मिले सबूत (Evidence), अन्य तकनीकी साक्ष्यों व आसूचना संकलन के आधार पर 16 अक्टूबर को घटना के दो आरोपियों अजीत ठाकुर व शिब्बू उर्फ शिवचरण ठाकुर निवासी धौलपुर को गिरफ्तार किया था। रविवार (Sunday) को तीसरे आरोपी कल्ला उर्फ कारुआ उर्फ लक्ष्मण जाटव को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। कल्ला के विरुद्ध जयपुर (Jaipur) एवं धौलपुर के विभिन्न थानों में जानलेवा हमला, डकैती, लूट, चोरी और फायरिंग के सात प्रकरण दर्ज है। रिपोर्ट: संदीप अग्रवाल 969453455