राजस्थान में काग्रेस किसी भी दल के साथ नहीं करेगी- गठबंधन कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में नहीं, सभी सीटों पर उतारेंगी उम्मीदवार ।
Monday, 21 Oct 2024 13:30 pm

Golden Hind News

जयपुर:सोमवार को काग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन  की सभी अटकलो पर विराम लगा दिया है। राजस्थान में काग्रेस इस बार सभी 7 सीटों पर उपचुनाव लडने जा रही है। प्रदेश काग्रेस ने उपचुनाव की तैयारीयो के लिए स्टेट कॉडिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई। इसके बाद काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि - काग्रेस सभी सातो सीटो पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। प्रमुख नेताओं से बातचीत के बाद डोटासरा ने स्पष्ट कर दिया कि गठबंधन के लिए हमने किसी से संपर्क नहीं किया व किसी अन्य पार्टी ने भी हमसे संपर्क नहीं किया। डोटसरा के मुताबिक काग्रेस प्रदेश में बहुत अच्छी स्थिति पर है व उनकी सभी 7 सीटो पर पूरी तैयारी है। दो घंटे चली इस बैठक में चुनाव प्रभावी रंधावा प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा सहित प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली,पूर्व CM अशोक गहलोत महासचिव जितेन्द्र सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, वरिष्ठ नेता CP जोशी के अलावा सभी 3 सह प्रभारी मौजूद रहे। इस बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए |

डोटसारा के अनुसार बैठक में  कोई भी नेता गठबंधन के पक्ष नहीं था, हालंकि काग्रेस केन्द्र स्तरीय पार्टी  है   हमने  फैसला दिल्ली भेज दिया है, आला- कमान जो फैसला करेगी हम उसका अनुसरण करेगें।

बैठक में परिवारवाद पर भी चर्चा हुयी। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने परिवारवाद के अरोपों पर कहा कि किसी नेता के परिवार के लोग अच्छा काम कर रहे है तो उन्हे टिकट देने में कैसा हर्ज । उन्होंनें कहा कि वे स्वयं भी परिवारवाद से ही आते है, टिकट उन्हें ही मिलता है - जो आमजन के बीच लोकप्रिय हो। रधावां ने जीत का दावा करते हुये कहा कि भाजपा के 10 माह के शासन से जनता नाखुश है।कांग्रेस ने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को नाम सौंप दिये हैं | आलाकमान  की फाइनल मुहर के बाद वे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

गोविंद सिंह डोटसारा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल  CBI, इनकम टैक्स और ED के आधार पर शासन कर रही है। निवेशकों को आमत्रित करने के नाम पर , सैर - सपाटे पर विदेश मे 40 करोड रुपये खर्च कर दिये है। जो काग्रेस सरकार ने बड़ी जन कल्याणकारी योजनाएं शुरु  की थी उन्हे भाजपा ने समीक्षा के नाम पर बंद कर दिया। हम सरकार की 10 माह की नाकामियो को जनता की बीच लेकर जायेगें कि कैसे सरकार ने राजस्थान का बेडा गर्क  दिया है व हमे आशा है कि जनता उपचुनाव में भाजपा को मुँहतोंड़ जवाब  देगी |

[ रिपोर्ट : अनुश्री यादव ]