क्या है लॉरेंस बिश्नोई का करणी सेना से कनेक्शन  करणी सेना ने उठाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग
Monday, 21 Oct 2024 13:30 pm

Golden Hind News

 

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने रखा लॉरेंस पर इनाम 

 

 

एंकर- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अक्सर लोगों को जान से मारने की धमकी देता है। महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फिर एक बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस से लेकर सलमान खान के घर पर फायरिंग तक, इन सबके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ था।
करणी सेना के नेता राज शेखावत ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग की है। उन्होंने घोषणा की है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देगी। 

करणी सेना अध्यक्ष ने की लॉरेंस के एनकाउंटर की मांग
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करते हुए इनाम देने की घोषणा की है। राज शेखावत का विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वो कहते दिख रहे हैं कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देंगे। इसके अलावा वीडियो में राज शेखावत ने कहा की करणी सेना उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी अपने हाथ में लेगी।

एनकाउंटर करने वाले पुलिस अफसर को 1 करोड़ देगी करणी सेना
राज शेखावत गुजरात और राजस्थान का जाना माना चेहरा माना जाता है। राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वाले राज शेखावत बीजेपी नेता भी रह चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार राज शेखावत सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी सेवा दे चुके हैं। BSF के जवान के रूप में उन्होंने जम्मू कश्मीर में 8 साल गुजारे हैं। घाटी में आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने के बाद राज शेखावत अपने घर वापस लौट आए। अब उन्होने करणी सेना की कमान संभाल रखी है।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत पहले बीजेपी में थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने यह कदम राजकोट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे रुपाला के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर उठाया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने राजपूत समुदाय पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की टिप्पणी का विरोध किया था। साथ ही शेखावत ने पार्टी से आग्रह किया था कि रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार से हटाए जाने की मांग की थी। लेकिन पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। राज शेखावत ने रूपाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया था। विरोध प्रदर्शन का शंखनाद करने के लिए वो जयपुर से अहमदाबाद पहुंचे, जहां गुजरात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पहले उन्हें नजरबंद रखा गया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

शेखावत ने केंद्र सरकार पर भी उठाए सवाल
राज शेखावत में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहां की केंद्र सरकार को भी इस मामले में जवाब देह होना चाहिए। आखिर ऐसे गैंगस्टर को बना क्यों दी जा रही है। आपको बता दे की लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को धमकी दे चुका हैं। राज शेखावत में आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर लोगों का मर्डर करवा रहा है। इतना ही नहीं बेचीव में बैठकर लोगों से फिरोती भी वसूल रहा है। जिसकी वजह से आज पूरे देश में डर का माहौल बनता जा रहा है।