जयपुर : राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम मे चाकूबाजी करने के आरोपी के घर भजनलाल सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। आरोपी नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तरफ से कार्रवाई की गई है। मंदिर से सटे इस सुविधा क्षेत्र के कमरे में नसीब चौधरी जिम चलाता था।
शरद पूर्णिमा की रात 8 RSS कार्यकताओ पर किया था चाकु से हमला। 18 अक्टूबर को JDA को पत्र लिखकर बताया गया था कि रजनी विहार मे शिव मंदिर परिसर में एक कमरे का अवैध निर्माण है, जहाँ नसीब चौधरी द्वारा जिम चलाया है। इस कारण के मंदिर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावडा रहता है। इसी के चलते JDA ने 19अक्टूबर को अतिक्रमण को हटाने का नोटिस जारी किया था ,लेकिन नोटिस के बाद भी नसीब पहलवान की तरफ से कोई जवाव नहीं आया, इसके बाद अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही की गयी। JDA के मुताबिक जाँच में कमरा अवैध पाया गया व कमरा बहुत पुराना व जर्जर हालात में था, जिससे दुर्घटना भी हो सकती थी। इस पर पहले नोटिस जारी करके, रविवार को अतिक्रमण जगह को ध्वस्त कर दिया गया।
आपको बता दे, ये पुरा मामला शुरू होता है -17 अक्टुबर की तारीख , शरद पूर्णिमा के दिन । RSS जगदम्बा नगर शाखा के कार्यकताओं की तरफ से जयपुर करणी विहार के रजनी विहार इलाके में खीर बाँटने के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी दौरान नसीब चौधरी व उसके परिवार के अन्य सदस्यो ने वहाँ हगांमा कर शुरु दिया - खीर के भगोने को लात मार दी व गाली- गलोच शुरु कर दिया, झगडा आगे बढ़ने के बाद हमला शुरु हो गया। इस हमले के दौरान आठ RSS कार्यकर्ता समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए नसीब चौधरी व उसके बेटे भीष्म चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया है। इस मामले में दोनों मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस ने नसीब की पत्नी व भतीजे को भी गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने आरोपी की पत्नी निर्मला को जेल भेज दिया है व नसीब और उसका बेटा 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है।
इस मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है- कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर मे जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमे महिलायें व बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान नसीब व उसके बेटे भीष्म ने देर रात कार्यक्रम आयोजन पर आपत्ति जताई ,विवाद बढ़ने पर अरोपियो ने और लोगों को बुला लिया | आरोपी फिर चाकू व डंडे लेकर पहुँचे व कार्यक्रम आयोजक RSS कार्यकताओं पर धावा बोल दिया , जिससे 8 RSS कार्यकर्ता जख्मी हो गये। इसी मामले में कार्यवाही करते हुए भजनलाल सरकार ने आरोपियो के अवैध निर्माण को बुलडोजर से धवस्त करवा दिया।
[ रिपोर्ट : अनुश्री यादव ]